चमोली। वर्ष 2026 में प्रस्तावित नंदा राजजात यात्रा के आयोजन को लेकर उपजा विवाद अब और गहरा गया है। यात्रा स्थगन के निर्णय के विरोध में आज नंदानगर (घाट) ब्लॉक सभागार में 484 गांवों की महापंचायत आयोजित की गई। दरअसल, हाल ही में श्रीनंदा राजजात समिति द्वारा यात्रा को स्थगित करने के फैसले के बाद क्षेत्र में असंतोष फैल गया। इस निर्णय का स्थानीय जनप्रतिनिधियों, धार्मिक संगठनों और ग्रामीणों द्वारा खुला विरोध किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर मां नंदा सिद्धपीठ कुरुड़ मंदिर समिति अपनी मांग पर अडिग है कि नंदा राजजात यात्रा की विधिवत शुरुआत कुरुड़ मंदिर से ही की जाए।
इसी गतिरोध को समाप्त करने और यात्रा के भविष्य को लेकर ठोस निर्णय लेने के उद्देश्य से इस महापंचायत का आयोजन किया गया है। महापंचायत में बड़ी संख्या में ग्रामीण, जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता और धार्मिक संस्थाओं से जुड़े लोग मौजूद हैं। महापंचायत में लिए जाने वाले निर्णय पर पूरे जनपद की निगाहें टिकी हुई हैं, क्योंकि यह मुद्दा केवल धार्मिक आस्था का ही नहीं, बल्कि सदियों पुरानी परंपराओं और क्षेत्रीय अस्मिता से भी गहराई से जुड़ा हुआ है।

More Stories
श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय का मोथरोवाला में 07 दिवसीय एनएनएस शिविर सम्पन्न, जनजागरूकता की जगाई अलख
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने वीरांगना तीलू रौतेली की भव्य प्रतिमा का किया लोकार्पण
चार राज्यों के अध्ययन भ्रमण पर जाएंगे रेशम बुनकर – डॉ. धन सिंह रावत