गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के दशोली ब्लॉक की धारकुमाला ग्राम पंचायत के प्रधान पद पर टॉस के जरिए महेंद्र कुमार निर्वाचित घोषित हुए है।
दरअसल धारकुमाला ग्राम पंचायत में मात्र 112 वोटर थे। इनमें 23 मतदाताओं ने मतदान नहीं किया। मात्र 89 मतदाता ही अपने मताधिकार का प्रयोग कर पाए। दशोली के मतगणना केंद्र पर मतगणना हुई थी तो एक मत निरस्त कर दिया गया। कुल बचे 88 मतों में से प्रधान पद के प्रत्याशी महेंद्र कुमार तथा नरेंद्र कुमार को 44-44 मत पड़े। इसके बाद टॉस के जरिए प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला किया गया। टॉस में महेंद्र कुमार का भाग्य ने साथ दिया और वह निर्वाचित घोषित किए गए। इससे पूर्व वणद्वारा ग्राम पंचायत में भी प्रधान पद पर दोनों प्रत्याशियों को समान मत मिलने पर टॉस किया गया तो नितिन नेगी प्रधान पद पर निर्वाचित घोषित हुए।
More Stories
5 फीसदी से नीचे लाये सहकारी बैंकों का एनपीए – डॉ. धन सिंह रावत
गंगा के संरक्षण और कायाकल्प के लिए किए जा रहे सभी कार्यों को समयबद्ध तरीके से किया जाए पूर्ण – मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन
उत्तराखंड पंचायत चुनाव 2025 : आरक्षण चक्र लागू, 12 जिलों के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष पद आरक्षित