कोटद्वार। लैंसडौन वन प्रभाग की दुगड्डा रेंज में एक नर हाथी की मौत की खबर से प्रभाग में हड़कम मच गया… आनन-फानन में डीएफओ मय फोर्स मौके पर पहुँचे, हाथी के दोनों दांत सुरक्षित देख विभाग के कर्मचारियों ने राहत की सांस ली. हाथी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कर दफना दिया….
जानकारी के मुताबिक लैंसडौन वन प्रभाग के दुगड्डा रेंज की खोह बीट में नदी तट पर एक हाथी की मौत की खबर वन विभाग को लगी..वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर हाथी के शव को कब्जे में लिया… और उच्च अधिकारियों को घटना की सूचना दी. बुधवार को प्रभागीय वनाधिकारी के निर्देशों पर दो डॉक्टरों ने हाथी का पोस्टमॉर्टम किया और उसे दफना दिया. गनीमत रही कि हाथी के दोनों दांत सुरक्षित रहे. वन विभाग के मुताबिक नर हाथी की उम्र 18 से 20 वर्ष लगभग आंकी गयी वही हाथी की मौत आपसी संघर्ष से होना बताया जा रहा है क्योंकि की हाथी के शरीर पर चोट के निशान पाए गए. हाथी के मौत के स्पष्ट कारणो का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता लगेगा.

More Stories
फाइटोकेमिस्ट्री और आयुर्वेद उत्तराखण्ड के विकास के मजबूत आधार – गणेश जोशी
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने ली विभाग की समीक्षा बैठक, चिकित्सा इकाइयों में पैरामेडिकल स्टॉप के रिक्त पदों को भरने का निर्देश
शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने को लेकर की समीक्षा बैठक, 12 जनवरी 2026 को होगी सहायक अध्यापक भर्ती की काउंसलिंग