हरिद्वार : मानसून की दस्तक के साथ ही उत्तराखंड में बारिश शुरू हो गई है। बारिश से कहीं मलबे में वाहनों के दबने की खबरें सामने आ रही हैं तो कहीं गाड़ियों के नदी में बहने की तस्वीरें सामने आई हैं।
हरिद्वार में हुई तेज बारिश से गंगा का जलस्तर एकाएक काफी बढ़ गया। कुछ लोगों द्वारा पार्किंग स्थलों में अपनी गाड़ी को पार्क न कर खड़खड़ी क्षेत्र स्थित सूखी नदी के आसपास अपनी गाड़ियां पार्क की गयी थी, जो तेज बरसात से गंगा नदी में बहने लगी। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। कृपया अनुरोध है कि सभी अपने वाहन निश्चित पार्किंग स्थल में ही पार्क करें।
वहीं, दूसरी ओर कोटद्वार पौड़ी हाईवे पर पहाड़ी से मलबा आने से आवागमन ठप हो गया, जिसके चलते यहां कई वाहन फंस गए।
वहीं कोटद्वार पौड़ी हाईवे पर कोटद्वार और दुगड्डा के बीच सिद्धबली से करीब 4 किलोमीटर ऊपर पहाड़ी से गिरे मालबे की चपेट में आकर एक मैक्स वाहन क्षतिग्रस्त हो गया है। घटना में चार लोग घायल हुए हैं। जबकि, एक व्यक्ति लापता बताए जा रहा है।
More Stories
जिला प्रशासन के प्रयासों से मसूरी को मिलने जा रही है जाम से सहूलियत, शटल सेवा संचालन के लिए किंग्रेग टैक्सी ऐसोसिएशन का हुआ चयन
एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने ली प्राधिकरण की विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा बैठक, सीएम हेल्पलाइन 1905 पर लंबित शिकायतों का तेजी से निस्तारण करने के दिए निर्देश
देहरादून पुलिस का फुटपाथो व मुख्य मार्गों पर किये गये अतिक्रमण पर एक्शन जारी, 10 के विरूद्ध मुकदमे दर्ज