17 October 2025

उद्योगपति जितेंद्र चौहान, संजय कुकरेती सहित कई लोगों ने थामा कांग्रेस का दामन

सतपुली । सतपुली में लगातार कांग्रेस का कुनबा बढ़ता जा रहा है लगातार विगत एक सप्ताह से काफी बीजेपी के सदस्यों के साथ कई लोगों ने सदस्यता ग्रहण की है । वहीं मंगलवार को सतपुली के उद्योगपति जितेंद्र चौहान, संजय कुकरेती, अचलानंद डोबरियाल, धनीराम धस्माना और उनके साथ कई लोगों ने बीजेपी छोड़कर कांग्रेस की सदस्या ग्रहण की । कांग्रेस की सदस्या लेने वाले लोगों ने बीजेपी में परिवारवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया और कहा कि उन्होंने इससे क्षुब्ध होकर कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की है और सभी ने एक जुट होकर कांग्रेस को नगर पंचायत चुनाव जिताने का संकल्प लिया  है । कविंद्र इष्टवाल प्रदेश सचिव ने कहा कि पार्टी के सभी लोग जोश के साथ इस चुनाव में मजबूती से लड़ेंगे और निश्चित ही जीत दर्ज करेंगे । इस दौरान कविंद्र इष्टवाल प्रदेश सचिव, सुरजन रौतेला अध्यक्ष कांग्रेस, पूरण जैरवान जिला सचिव, गंगा सिंह बिष्ट, त्रिलोक सिंह नेगी, उम्मेद सिंह रावत, जैकी भाई, मनीष खुगशाल स्वतंत्र, जयदीप नेगी व्यापार मंडल अध्यक्ष, विकास रावत, चंद्रमोहन सिंह रावत, अमित रावत, सहित अनेक कांग्रेसी मौजूद रहे ।

You may have missed