7 December 2023

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय थलीसैंण प्रशासन एवं छात्र संघ प्रत्याशियों के मध्य हुई बैठक

 
थलीसैंण। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, थलीसैंण में चुनाव प्रक्रिया के अंतर्गत महाविद्यालय प्रशासन एवं छात्र संघ प्रत्याशियों की एक अहम बैठक प्राचार्य कक्ष में संपन्न हुई। इस बैठक में प्रत्याशियों को चुनाव प्रक्रिया संबंधी सभी आवश्यक बातों को विस्तार से समझाया गया। चुनाव प्रभारी डॉ विकास प्रताप सिंह ने बताया कि महाविद्यालय में मतदान प्रातः 9 बजे से दोपहर 1 तक संपन्न कराया जाएगा, दोपहर 2 बजे से मतगणना प्रारंभ होगी। मतगणना की समाप्ति के बाद विजयी प्रत्याशियों की घोषणा एवं शपथ ग्रहण कार्यक्रम सूक्ष्म रूप में होगा।
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ रेनू रानी बंसल ने अपने संबोधन में कहा कि चुनाव प्रक्रिया सुचारू रूप से संपन्न करना हम सभी की जिम्मेदारी है तथा प्राचार्य ने आशा व्यक्त की गई कि महाविद्यालय प्रशासन, स्थानीय प्रशासन एवं सभी छात्र-छात्राएं मिलकर चुनाव प्रक्रिया को सफल बनाएंगे। महाविद्यालय में दोपहर 2 बजे प्राचार्य की अध्यक्षता में महाविद्यालय प्रशासन की महत्वपूर्ण बैठक भी संपन्न हुई। इस बैठक में चुनाव संपन्न कराने हेतु गठित विभिन्न समितियों से संबंधित कार्यों पर चर्चा हुई। बैठक में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।