हरिद्वार : जिलाधिकारी कमेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट के सभागार में पी.एम जनमन योजना, धरती आबा जनजातिय गाम उत्कर्ष अभियान के अंतर्गत विकास खण्ड बहादराबाद में आयोजित होने वाले योजना मेगा इवेंट के सम्बंध जनपदीय/विकास खंड अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक ली।
जिला समाज कल्याण अधिकारी टीआर मलेठा द्वारा अवगत कराया गया कि आगामी 15 नवम्बर, 2024 को चतुर्थ जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर मा0 प्रधनमंत्री जी द्वारा जमुई, विहार में मेगा इवेंट का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है। इसके अतिरिक्त धरती आबा मिशन तथा पी. एम. जनमन के 2वे क्नेक्टवी के माध्यम से जुड़ने के निर्देश दिए गये हैं जिलाधिकारी महोदय द्वारा विभिन्न विभागो से समन्वय स्थापित कर कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु निर्देशित किया गया एवं मेगा इवेंट में प्रतिभाग करने वाले जनजातीय जनों को लाभान्वित करने हेतु विभागों को स्टॉल तैयार करने के निर्देश दिये गये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे, पीडी के.एन तिवारी, डीडीओ वेद प्रकाश, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुलेखा सहगल एवं जनपदीय अधिकारी मौजूद थे।
More Stories
जिला प्रशासन के प्रयासों से मसूरी को मिलने जा रही है जाम से सहूलियत, शटल सेवा संचालन के लिए किंग्रेग टैक्सी ऐसोसिएशन का हुआ चयन
एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने ली प्राधिकरण की विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा बैठक, सीएम हेल्पलाइन 1905 पर लंबित शिकायतों का तेजी से निस्तारण करने के दिए निर्देश
देहरादून पुलिस का फुटपाथो व मुख्य मार्गों पर किये गये अतिक्रमण पर एक्शन जारी, 10 के विरूद्ध मुकदमे दर्ज