5 July 2025

उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट : मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट 

देहरादून : प्रदेश में मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है और अब मौसम विभाग ने आगामी दिनों के लिए गंभीर चेतावनी जारी की है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने जानकारी दी कि शुक्रवार, 28 जून को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, देहरादून, नैनीताल और चंपावत जनपदों में भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना है।

मौसम विभाग के मुताबिक, अगले कुछ दिनों तक प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में तेज बारिश का दौर जारी रह सकता है। डॉ. सिंह ने कहा कि पहाड़ी क्षेत्रों में अधिक वर्षा के कारण भूस्खलन, सड़क अवरोध और नदी-नालों में उफान जैसे जोखिम बढ़ सकते हैं। लोगों को अनावश्यक यात्रा से बचने और प्रशासन की एडवाइजरी का पालन करने की सलाह दी गई है।

प्रशासन और आपदा प्रबंधन विभाग को भी सतर्क कर दिया गया है, ताकि किसी भी आपात स्थिति से समय रहते निपटा जा सके। खासकर चारधाम यात्रा मार्गों पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश जारी किए गए हैं।

You may have missed