गोपेश्वर (चमोली)। जोशीमठ के उर्गम घाटी के किमाणा निवासी मुकेश नेगी ने कोतवाली बदरीनाथ में साथी सुनील भंडारी की बदरीनाथ धाम क्षेत्र के मुचुकुंद गुफा के उपरी क्षेत्र से लापता होने की शिकायत दर्ज की थी। रविवार की देर रात्रि को पुलिस टीम को 15 किलोमीटर दूर सुनील मृत अवस्था में मृत पड़ा मिला। शव का पंचनामा भर भर कर पुलिस की ओर से आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
बदरीनाथ कोतवाली के कोतवाल नवनीत भंडारी ने बताया कि रविवार को किमाणा निवासी मुकेश नेगी ने बदरीनाथ थाने में अपने साथी चरवाहे सुनील भंडारी के लापता होने की शिकायत दर्ज करवाई थी। मुकेश ने बताया था कि सुनील रविवार की सुबह लगभग आठ बजे अपनी बकरियों के साथ मुचुकुंद गुफा से 4-5 किलोमीटर ऊपर पहाड़ी क्षेत्र में गए थे, लेकिन शाम होने तक भी वापस नहीं लौटा है।
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष नवनीत भंडारी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल पुलिस और एसडीआरएफ ने सुनील भंडारी की तलाश शुरू की। लगभग 15 किलोमीटर के कठिन और जोखिम भरे रास्ते को पार करते हुए टीम रात्रि करीब दो बजे उस संभावित क्षेत्र में पहुंची जहां सुनील के होने की आशंका थी। तलाश के दौरान टीम को सुनील भंडारी घटनास्थल पर मृत अवस्था में पड़ा मिला। उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया सुनील की मृत्यु पहाड़ी से दुर्घटनावश गिरने के कारण हुई है। मौके पर पहुंची टीम ने शव को रेश्क्यू कर बदरीनाथ पहुंचाया। सोमवार को पुलिस की ओर से शव का पंचनामा भर कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

More Stories
मुख्यमंत्री धामी की जन-केंद्रित पहल का असर, “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” से 3.56 लाख से अधिक लोग लाभान्वित
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा ने की मुलाकात
श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में स्तन कैंसर पीड़ित महिला का पूरा स्तन हटाकर नया स्तन बनाया, पाँच घंटे चली जटिल सर्जरी में हुआ टोटल मैस्टेक्टमी विद ऑटोलॉगस होल ब्रेस्ट रिकंस्ट्रक्शन