दिल्ली : कश्मीर में शहीद हुए जवानों को मोरारीबापू की श्रद्धांजलि और परिवारजनों को सहायता। जम्मू-कश्मीर के डोडा क्षेत्र में भारतीय सेना का एक ट्रक खाई में गिर जाने से 10 जवान शहीद हो गए हैं। एंटी-टेररिस्ट फोर्स का एक वाहन डोडा क्षेत्र में सैनिकों को लेकर सर्च ऑपरेशन पर था। इसी दौरान चालक के नियंत्रण खो देने से ट्रक करीब 200 फुट गहरी खाई में गिर गया, जिससे देखते ही देखते 10 जवान वीरगति को प्राप्त हो गए। पूज्य मोरारी बापू ने इस घटना के मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की है और उनके परिवारों को 25,000 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से 2,50,000 रुपये की सहायता राशि प्रदान की है, जिसे ट्रस्ट के माध्यम से आर्मी वेलफेयर फंड में भेजी जाएगी। इसी घटना में 11 सैनिक घायल हुए और हर सैनिक को 11,000 रुपये के हिसाब से कुल 1,21,000 रुपये की सहायता राशि प्रदान की गई है। पूज्य मोरारीबापू ने सभी दिवंगतों के निर्वाण के लिए प्रार्थना की है।

More Stories
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिया विभिन्न विकास योजनाओं के लिए ₹ 11.80 करोड की धनराशि का अनुमोदन
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने ऐतिहासिक कण्वाश्रम में चक्रवर्ती सम्राट भरत की प्रतिमा का किया अनावरण, कहा – सांस्कृतिक पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में सरकार की महत्वपूर्ण पहल
IWDC 3.0 ने भारत के अंतर्देशीय जलमार्गों पर हरित गतिशीलता, माल ढुलाई और नदी पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 1,500 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं को दी मंजूरी