देहरादून। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय (एसजीआरआरयू) के स्कूल ऑफ एजुकेशन एवं लतिका राॅय फाउंडेशन के मध्य शुक्रवार को एमओयू साइन हुआ। समावेशी शिक्षा और क्षमता निर्माण को बढ़ावा देने के लिए दोनों संस्थान मिलकर कार्य करेंगे। एसजीआरआरयू की ओर से कुलसचिव डाॅ लोकेश गम्भीर एवं लतिका रॉय फाउंडेशन की ओर से रूप विश्नोई ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के प्रेसिडेंट श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।
एमओयू के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए स्कूल ऑफ एजुकेशन की डीन प्रो. (डॉ) मालविका कांडपाल ने कहा कि एमओयू का उद्देश्य भावी शिक्षकों को व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान करना है। समावेशी शिक्षा में अनुसंधान को बढ़ावा देना एवं शिक्षकों को विविध शिक्षार्थियों के साथ समन्वय स्थापित करना व आवश्यक कौशल से परिचित कराना वर्तमान समय की मांग है। यह एमओयू छात्र-छात्राओं के लिए शिक्षा को अधिक सुलभ और अर्थपूर्ण बनाने की साझा प्रतिबद्धता को दर्शाता है। जिससे समावेशिता को शिक्षण पद्धतियों के केंद्र में रखा जा सके। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व स्कूल ऑफ एजुकेशन के द्वारा नौ एमओयू किए जा चुके हैं।
इस अवसर पर कुलपति प्रो. (डाॅ) कुमुद सकलानी, कुलसचिव डॉ. लोकेश गंभीर, प्रो. ए. कुमार, प्रो. बलबीर कौर, कार्यक्रम की समन्वयक डॉ. ऋतु सिन्हा और डॉ. आशा बाला उपस्थित रहे। लतिका रॉय फाउंडेशन की ओर से सुश्री अदिति और सुश्री रूपा ने प्रतिभाग किया
More Stories
श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में सर्वाइकल कैंसर पर चला जागरूकता अभियान, पोस्टर प्रतियोगिता में कनिष्क व स्लोगन में ऋतिका नेगी अव्वल
श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय जाॅब उत्सव में छात्र- छात्राओं को मिले लाखों के जाॅब ऑफर, 32 नामचीन कंपनियां कैंपस प्लेसमेंट के लिए पहुंचीं SGRRU, 200 छात्र-छात्राओं का हुआ कैंपस प्लेसमेंट
श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में स्कूली बच्चों ने पोस्टर से दिया कैंसर से लड़ने का संदेश, इंटर स्कूल पोस्टर प्रतियोगिता में 12 स्कूलों के 120 बच्चों ने किया प्रतिभाग