18 January 2026

सांसद चैंपियनशिप ट्राफी का हुआ आगाज, राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने किया उद्घाटन 

गोपेश्वर (चमोली)। राज्यसभा सांसद एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद भट्ट ने सांसद चैंपियनशिप ट्राफी का गोपेश्वर में आगाज किया। इस दौरान खिलाड़ियों ने अपने हुनर का शानदार प्रदर्शन कर विभिन्न प्रतियोगिताओं में दमखम दिखाया।

युवा कल्याण विभाग चमोली के तत्वाधान में स्पोर्ट्स स्टेडियम गोपेश्वर में एथलेटिक्स प्रतियोगिता की 60 मीटर दौड़ में बागेश्वर विधानसभा ने प्रथम, बदरीनाथ ने द्वितीय तथा कपकोट विधानसभा ने तृतीय स्थान हासिल किया। 600 मीटर दौड़ में थराली विधानसभा प्रथम, बदरीनाथ द्वितीय तथा कर्णप्रयाग विधान सभा तृतीय स्थान पर रही। खो-खो प्रतियोगिता में कर्णप्रयाग, कपकोट तथा बागेश्वर विधानसभा क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर रही। कबड्डी में कपकोट ने प्रथम, कर्णप्रयाग ने द्वितीय तथा बागेश्वर में तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालीवाल प्रतियोगिता में बागेश्वर विधानसभा ने प्रथम, थराली ने द्वितीय तथा कर्णप्रयाग ने तृतीय स्थान हासिल किया। ऊंची कूद में कर्णप्रयाग, कपकोट तथा बागेश्वर विधानसभा क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल करने में कामयाब रहे। लंबीकूद में बदरीनाथ ने प्रथम, थराली ने द्वितीय तथा बागेश्वर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। गोला फेंक में बदरीनाथ, थराली तथा बागेश्वर क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। पिट्टू प्रतियोगिता में कपकोट ने प्रथम, कर्णप्रयाग ने द्वितीय तथा बदरीनाथ विधान सभा ने तृतीय स्थान पाया। निर्णायकों में जयदीप झिक्वाण, रघुनाथ बुटोला, विजय कंडेरी, लता बिष्ट, विक्रम कठैत, भरत चौहान, संदीप, सत्यदेव सिंह व शकुंतला शामिल रहे।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद भट्ट ने प्रतियोगिताओं के प्रारंभ होने से पूर्व सभी खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता के आयोजन से खिलाड़ियों को अपने हुनर का प्रदर्शन करने का मंच तो मिलता ही है अपितु खेलों में शानदार प्रदर्शन के जरिए भविष्य की संभावनाओं को बल मिलता हैं। उन्होंने खेलों में अनुशासन बनाए रखने पर बल देते हुए बेहतर प्रदर्शन के जरिए खेलों के प्रति अपने हुनर का प्रदर्शन करने का आह्वान भी किया।

इस दौरान दायित्वधारी हरक सिंह नेगी, भाजपा जिलाध्यक्ष गजपाल बर्त्वाल, पालिकाध्यक्ष संदीप रावत, पूर्व ब्लॉक प्रमुख नंदन सिंह बिष्ट, भाजपा जिला महामंत्री अरूण मैठाणी, डीसीबी के पूर्व चेयरमैन गजेंद्र रावत, जिला युवा कल्याण अधिकारी धीरेंद्र नाथ द्विवेदी, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी दीपक बिष्ट, आदर्श पंत व अंकित कुमार मौजूद रहे। संचालन व्यायाम शिक्षक पृथ्वी सिंह रावत ने किया।