ऋषिकेश : नगर आयुक्त शैलेन्द्र सिंह नेगी ने लालपानी में प्रस्तावित नगर निगम ऋषिकेश की ट्रेचिंग ग्राउंड के निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि निर्माण ठेकेदार द्वारा लगभग 140 मी0 बाउंड्रीवाल बना दी गई है जबकि लगभग 400 मी में पिलर डालने की कार्यवाही की जा रही है। मौके पर चारों तरफ की टेंपरेरी फेंसिंग कर दी गई है। संबंधित ठेकेदार को तत्काल अन्य कार्य भी प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही मौके पर कार्य में तेजी लाने हेतु मैनपॉवर बढ़ाने की निर्देश भी दिए गए हैं ताकि शीघ्र अति शीघ्र प्लांट का कार्य पूर्ण होकर उसे चालू किया जा सके। निरीक्षण के दौरान रमेश रावत सहायक नगर आयुक्त, दिनेश उनियाल अधिशासी अभियंता नगर निगम सहित निर्माण एजेंसी के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित हुए।
More Stories
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चार स्थानों पर इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन का लोकार्पण एवं 02 ऑटोमेटेड पार्किंग और एक भूतल पार्किंग का किया शिलान्यास, जिलाधिकारी देहरादून कार्यालय में पत्र प्रबंधन डेस्क का भी किया गया शुभारंभ
पीएम मोदी व सीएम धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड का हो रहा हैं चहुमुखी विकास – स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बॉलीवुड अभिनेत्री पद्मिनी कोल्हापुरे ने की शिष्टाचार भेंट, बड़े फिल्म शूटिंग डेस्टीनेशन के तौर पर उभर रहा है उत्तराखंड राज्य