कोटद्वार। नगर निगम के सभागार में मंगलवार को नगर निगम ठेकेदार संघ की बैठक आहूत की गयी। बैठक के उपरांत संघ के अध्यक्ष कुलदीप बंसल के नेतृत्व में नगर आयुक्त नगरनिगम वैभव गुप्ता को तीन मांगों के संबंध में ज्ञापन सौंपा गया । ज्ञापन के माध्यम से ठेकेदारों ने कहा कि प्रदेश में बड़े कार्यो को छोटी निविदाओं द्वारा कराया जाएं, रॉयल्टी में सौ प्रतिशत एडिशनल राॅयल्टी को 15 प्रतिशत डीएमएफ तक समाप्त किया जाएं, प्रदेश में सी व डी क्लास के ठेकेदारों के पंजीकरण में मूल निवास की अनिवार्यता की जाएं व भुगतान का निश्चित समय निर्धारित किया जाए । इस मौके पर राजीव कोठारी, अरविंद बंसल, किशोर लखेड़ा, नन्द किशोर डबराल, देवेन्द्र पाल सिंह नेगी, पदम गुप्ता, विनोद रावत, दिलबर सिंह रावत, जयप्रकाश रावत, इंद्र मोहन रावत, दलीप बेबनी, विजयपाल सिंह नेगी आदि मौजूद रहे।
More Stories
डीएम सविन बंसल के निर्देश पर जिला प्रशासन की भिक्षावृति उन्मूलन टीम ने ऋषिकेश से 08 बच्चों को किया रेस्क्यू
देहरादून में फ्रंटफुट पर जिला प्रशासन, घनी आबादी में लगे अवैध मोबाइल टावर सील, नियम विरुद्ध कार्यों पर कसे जा रहे शिकंजे
उत्तराखंड STF की बड़ी कार्रवाई : फर्जी लोन ऐप घोटाले का मास्टरमाइंड अभिषेक अग्रवाल दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार, 750 करोड़ से अधिक के लेन-देन का खुलासा, चीनी कनेक्शन से हड़कंप