पौड़ी : तहसील लैन्सडौन में कार्यरत नायब नाजिर संजय जोशी को ड्यूटी से बार-बार अनुपस्थित रहने तथा राजकीय कार्यों में घोर लापरवाही बरतने पर जिलाधिकारी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। उपजिलाधिकारी लैन्सडौन द्वारा जिलाधिकारी को पत्र भेजकर अवगत कराया गया कि नायब नाजिर समय-समय पर बिना पूर्व सूचना के कार्य से अनुपस्थित रहते थे, जिससे उनके पटल से संबंधित कार्यों में बाधा उत्पन्न हो रही थी। पूर्व में उन्हें वेतन वृद्धि पर रोक जैसे अनुशासनात्मक दंड भी दिये गये थे, परन्तु उनके कार्य व्यवहार में कोई सुधार नहीं देखा गया। अप्रैल व मई 2025 के दौरान उन्हें कई बार चेतावनी व स्पष्टीकरण जारी किये गये, किन्तु उन्होंने कोई उत्तर नहीं दिया।
जिलाधिकारी ने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए नायब नाजिर को निलंबित कर उनके विरुद्ध विभागीय जांच के आदेश दिये हैं। जिलाधिकारी द्वारा उप जिलाधिकारी पौड़ी को जांच अधिकारी नामित किया गया है तथा निलंबन अवधि के दौरान नायब नाजिर को तहसील पौड़ी से संबद्ध किया गया है। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि राजकीय कार्यों में लापरवाही किसी भी दशा में स्वीकार्य नहीं होगी। उन्होंने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को कार्यों के निष्पादन में पूर्ण निष्ठा एवं उत्तरदायित्व के साथ कार्य करने के निर्देश दिये हैं।
More Stories
दिल्ली पुलिस ने एसडीआरएफ पुलिस कर्मियों को 10 हजार के नगद पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र से किया सम्मानित
देहरादून : सरकारी स्कूलों में शिक्षा और स्वास्थ्य पर डीएम सविन बसंल का विशेष फोकस, अब स्टील के बर्तनों में बनेगा मध्याह्न भोजन, जिला योजना विशेष फंड से 89 लाख जारी
शांतिकुंज में जन्मशताब्दी कार्यालय का हुआ शुभारंभ, वैश्विक स्तर पर होंगे कार्यक्रम, 100 से अधिक देशों के प्रतिनिधि लेंगे भाग