- भारी वर्षा के चलते बदरीनाथ हाईवे को नंदप्रयाग के पास से किया डायवर्ट
गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले में गुरुवार से लगातार हो रही वर्षा के कारण बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग के स्थान नन्दप्रयाग के निकट भूस्खलन क्षेत्र में लगातार पत्थर एंव मलबा गिर रहा है जिस कारण इस स्थान पर वाहनों के आवागमन से जनधन की हानि हो सकती है। जिलाधिकारी चमोली संदीप तिवारी ने बताया कि वर्तमान में जिले अन्तर्गत निरंतर हो रही वर्षा एंव मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून की ओर से जारी पूर्वानुमान के दृष्टिगत आमजनमानस की सुरक्षा को मध्यनजर रखते हुये नंदप्रयाग भू स्खलन जोन से वाहनों का आवागमन 28 मार्च के मध्याह्न एक मार्च सांय पांच बजे तक तत्काल प्रभाव से प्रतिबन्धित किया जाता है।
इस अवधि में वाहनों का आवागमन नन्दप्रयाग-कोठियासैंण-चमोली-गोपेश्वर मोटर मार्ग से किया जाएगा। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को आदेश का कडाई से पालन करने के निर्देश दिए। चमोली जनपद में हो रही बारिश और बर्फबारी को देखते हुए जिलाधिकारी ने आईआरएस से जुड़े अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि अधिकारियों को बाधित हुई सड़कों पर यातायात सुचारू करने तथा क्षतिग्रस्त विद्युत लाइनों का सुधारीकरण कर विद्युत आपूर्ति बहाल करने के निर्देश दिए हैं।
More Stories
SGRR आईएम एण्ड एचएस में रैडिएशन ऑन्कोलाॅजी पर दो दिवसीय शिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल और पूर्व सीएपीएफ परसोनैल एसोसिएशन के बीच हुआ बड़ा समझौता, CGHS दरों पर होगा इलाज
श्री केदारनाथ धाम स्थित प्रसिद्ध ध्यान गुफा का संचालन करेगी श्री बदरीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति – हेमंत द्विवेदी