हरिद्वार : हरिद्वार जिले में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है। जिसमे एक बदमाश के पैर पर गोली लग गई जबकि दूसरा बदमाश अँधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया हैं । कोतवाली मंगलौर के नहर पटरी नजदीक “नसीरपुर कलां-पुरकाजी मार्ग” पर मुठभेड़ हुई है जिसमें एक बदमाश के लगी गोली दूसरा अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया हैं । बदमाश की तलाश में कांबिंग जारी हैं । घायल बदमाश को पुलिस ने उपचार के लिए सिविल अस्पताल रूडकी में भर्ती कराया। घटना की सूचना मिलते ही SSP प्रमेंद्र डोभाल भी मौके पर पहुंचे। शुरुआती जानकारी में बदमाश के “कुछ दिन पूर्व कोतवाली मंगलौर के लिबब्हरेडी लूट मामले में लिप्त होने की सूचना हैं । मुठभेड़ में मेहराज पुत्र कमरुद्दीन निवासी गढ़मुक्तेश्वर जिला हापुड़ उम्र 50 वर्ष घायल हो गया।



More Stories
डीएम सविन बंसल ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय त्यूनी खेल मैदान लिए DMF से रूपये 10 लाख किये स्वीकृत; 06 लाख की प्रथम किस्त जारी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के हरित विकास संकल्प को साकार कर रहा एमडीडीए, रायपुर–डालनवाला क्षेत्र में दो पार्कों का ₹90 लाख की लागत से जीर्णोद्धार एवं निर्माण कार्य प्रारंभ
14 करोड़ की लागत से निर्मित होगी पथरियापीर नीलकंठ विहार सीवर योजना – कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी