हरिद्वार : हरिद्वार जिले में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है। जिसमे एक बदमाश के पैर पर गोली लग गई जबकि दूसरा बदमाश अँधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया हैं । कोतवाली मंगलौर के नहर पटरी नजदीक “नसीरपुर कलां-पुरकाजी मार्ग” पर मुठभेड़ हुई है जिसमें एक बदमाश के लगी गोली दूसरा अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया हैं । बदमाश की तलाश में कांबिंग जारी हैं । घायल बदमाश को पुलिस ने उपचार के लिए सिविल अस्पताल रूडकी में भर्ती कराया। घटना की सूचना मिलते ही SSP प्रमेंद्र डोभाल भी मौके पर पहुंचे। शुरुआती जानकारी में बदमाश के “कुछ दिन पूर्व कोतवाली मंगलौर के लिबब्हरेडी लूट मामले में लिप्त होने की सूचना हैं । मुठभेड़ में मेहराज पुत्र कमरुद्दीन निवासी गढ़मुक्तेश्वर जिला हापुड़ उम्र 50 वर्ष घायल हो गया।


More Stories
SGRR आईएम एण्ड एचएस में रैडिएशन ऑन्कोलाॅजी पर दो दिवसीय शिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल और पूर्व सीएपीएफ परसोनैल एसोसिएशन के बीच हुआ बड़ा समझौता, CGHS दरों पर होगा इलाज
श्री केदारनाथ धाम स्थित प्रसिद्ध ध्यान गुफा का संचालन करेगी श्री बदरीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति – हेमंत द्विवेदी