5 July 2025

एसजीआरआर पैरामेडिकल काॅलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना कैम्प का हुआ शुभारम्भ

कोटद्वार : श्री गुरू राम राम पैरामेडिकल काॅलेज पदमपुर कोटद्वार में एसजीआरआर पब्लिक स्कूल के सात दिवसीय शिविर का द्वितीय दिन विधिवत रूप से शुभारम्भ किया गया। प्रतिष्ठित समाजसेवी और रक्तदान की सेवा में अग्रणी कार्य करने वाले दलजीत सिंह ने अपने उद्बोधन में स्वयंसेवीयों को रक्तदान के फायदे और रक्तदान से कौन-कौन सी बीमारियां दूर होती है, इस बारे में जानकारी प्रदान की। इसके बाद स्वयंसेवीयों ने सड़क सुरक्षा सप्ताह अभियान के तहत नगर के विभिन्न मुख्य मार्गों पर जन-जागरूकता रैली निकाली। जिसमें सड़क में दुर्घटनाओं को किस प्रकार कम किया जा सकता है उसके लिए पोस्टरों के माध्यम से अपने विचार व्यक्त किये। इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी हिमांशु द्विवेदी, सहायक कार्यक्रम अधिकारी सतेन्द्र नेगी, पैरामेडिकल काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. गिरीश उनियाल, प्रणव राज बमराड़ा, कुनाल बिज्लवाण, शिवी शर्मा, ऋतु उनियाल, ओशिन जोशी, अंकित भारद्वाज, नीरज बिष्ट, महावीर, सुधीर, आशीष आदि मौजूद रहे।

You may have missed