लैंसडाउन । हॉकी के जादूगर कहे जाने वाले मेजर ध्यानचंद की जन्म तिथि पर आर्मी पब्लिक स्कूल लैंसडौन में राष्ट्रीय खेल दिवस का आयोजन हुआ। जिससे विद्यार्थियों में खेल भावना जागृत करने हेतु विभिन्न प्रकार के खेलों की प्रतियोगिता आयोजित हुई । जिसमें विद्यालय के कक्षा एक से बारहवीं तक के विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया ।
कक्षा एक और दो के विद्यार्थियों के लिए नींबू चम्मच रेस जिसमें कक्षा 1 के दिव्यांश ने प्रथम, ऋषभ रावत ने द्वितीय, कक्षा 2 की विधि ने प्रथम, रन्दित्य ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा तीसरी से पांचवी तक के विद्यार्थियों के मध्य अंतर-सदनीय खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें टैगोर सदन ने विजयी ट्रॉफी प्राप्त की। वहीं कक्षा छठवीं से आठवीं तक के विद्यार्थियों ने जिसमें बालिका वर्ग में टीम ए तथा बालक वर्ग में टीम बी ने विजयी ट्रॉफी हासिल की । वरिष्ठ वर्ग के बालक बालिकाओं के लिए अंतर- सदनीय वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सुभाष व टैगोर सदन के बीच कड़ा मुकाबला हुआ जिसमें टैगोर सदन विजय रहा। बालिका वर्ग में भी कांटे के मुकाबले में शिवाजी सदन की बालिकाओं ने बाजी मारी।
अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य विजेंद्र दत्त सुंद्रियाल ने छात्रों के प्रयास की सराहना करते हुए विजेता टीम और खिलाड़ियों को पुरुस्कृत किया। और कहा कि विद्यार्थियों को खेलों के प्रति सक्रिय रूप से भाग लेने और शारीरिक स्वास्थ्य को बनाए रखने की प्रेरणा दी । इस सफल आयोजन के लिए शारीरिक शिक्षक विजयपाल सिंह रावत, मीनाक्षी नौटियाल एवं शिक्षकगणों और स्टाफ का धन्यवाद किया।
More Stories
डीएम सविन बंसल के निर्देश पर जिला प्रशासन की भिक्षावृति उन्मूलन टीम ने ऋषिकेश से 08 बच्चों को किया रेस्क्यू
देहरादून में फ्रंटफुट पर जिला प्रशासन, घनी आबादी में लगे अवैध मोबाइल टावर सील, नियम विरुद्ध कार्यों पर कसे जा रहे शिकंजे
उत्तराखंड STF की बड़ी कार्रवाई : फर्जी लोन ऐप घोटाले का मास्टरमाइंड अभिषेक अग्रवाल दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार, 750 करोड़ से अधिक के लेन-देन का खुलासा, चीनी कनेक्शन से हड़कंप