देहरादून: 38वें राष्ट्रीय खेल को जन-जन तक पहुँचाने और खेल भावना को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से विशेष रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में राष्ट्रीय खेल की मशाल “तेजस्विनी,” मैस्कॉट “मौली,” लोगो, जर्सी और टैगलाइन शामिल हैं।
यह रैली न केवल राज्य के विभिन्न हिस्सों में गई, बल्कि सीमावर्ती क्षेत्रों तक पहुँचकर एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की। मशाल “तेजस्विनी” और मैस्कॉट “मौली”, नेपाल सीमा पर स्थित धारचूला और चीन सीमा पर स्थित गूंजी पहुंचे। इन दुर्गम स्थानों तक मशाल का पहुँचना न केवल राष्ट्रीय खेल के प्रति उत्साह को दर्शाता है, बल्कि यह एक ऐतिहासिक क्षण भी है।
यह आयोजन पिथौरागढ़ के जिला क्रीड़ाअधिकारी अनूप बिष्ट के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ। जिला युवा कल्याण अधिकारी (DOPRD) और जिला सूचना अधिकारी (DIO) पिथौरागढ़ ने भी इस आयोजन में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई। 38वें राष्ट्रीय खेल की मशाल रैली ने सीमावर्ती क्षेत्रों तक पहुँचकर खेल भावना को नई ऊँचाई दी है। यह राष्ट्रीय खेल के प्रति देशभर में जुनून और गर्व का प्रतीक है।

More Stories
मुख्यमंत्री धामी की जन-केंद्रित पहल का असर, “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” से 3.56 लाख से अधिक लोग लाभान्वित
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा ने की मुलाकात
श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में स्तन कैंसर पीड़ित महिला का पूरा स्तन हटाकर नया स्तन बनाया, पाँच घंटे चली जटिल सर्जरी में हुआ टोटल मैस्टेक्टमी विद ऑटोलॉगस होल ब्रेस्ट रिकंस्ट्रक्शन