देहरादून : हल्द्वानी की युवा जु-जित्सू खिलाड़ी नव्या पांडे ने जॉर्डन की राजधानी अम्मान में आयोजित नौवीं एशियन जु-जित्सू चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर देश-प्रदेश का नाम गौरवान्वित किया है। 45 किलोग्राम भार वर्ग में नव्या ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पहली बार भारत के लिए इस प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। नव्या पांडे जु-जित्सू में एशियन चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारत की पहली महिला खिलाड़ी बन गई हैं।
इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नव्या पांडे को फोन कर बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। मुख्यमंत्री ने नव्या से शीघ्र ही मुलाकात करने की भी बात कही।
नव्या ने इस मौके पर राज्य सरकार द्वारा खेल कोटे के तहत उन्हें वन विभाग में नौकरी देने के लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया। पिछले वर्ष नव्या को इस नौकरी से सम्मानित किया गया था, जो खेलों के क्षेत्र में युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य सरकार की एक सकारात्मक पहल मानी जा रही है।
नव्या की इस सफलता से न केवल उत्तराखंड के युवा खिलाड़ियों को प्रेरणा मिलेगी, बल्कि यह राज्य सरकार के खेल समर्थन नीति के फलस्वरूप खेलों में युवाओं की भागीदारी और उत्साह को भी बढ़ावा देगा।
जु-जित्सू के मैदान में अपनी मेहनत और समर्पण से नव्या पांडे ने साबित कर दिया है कि सही अवसर और समर्थन मिलने पर प्रदेश के युवा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी छाप छोड़ सकते हैं। उत्तराखंड सरकार और खेल प्रेमी नव्या की इस उपलब्धि पर गर्व महसूस कर रहे हैं और आशा जताई जा रही है कि वह भविष्य में भी इसी तरह खेल जगत में नाम रोशन करती रहेंगी।
More Stories
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ‘सशक्त बहना उत्सव’ में महिलाओं को किया प्रोत्साहित, कहा – “महिलाएँ बनें आत्मनिर्भर उत्तराखण्ड की अग्रदूत”
टनकपुर को मिली 36.30 करोड़ की विकास सौगात, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया 15 विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को सौंपी ‘खुशियों की चाबी’
पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड एवं महाराष्ट्र के पूर्व गर्वनर भगत सिंह कोश्यारी ने श्री दरबार साहिब में टेका मत्था, श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज से हुई समसामयिक विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा