18 January 2026

उत्तराखंड के रंग में रंगा नोएडा स्टेडियम, महाकौथिग के तीसरे दिन किशन महिपाल, रेशमा शाह और कैलाश कुमार के गीतों पर जमकर थिरके दर्शक

  • गौरव गोदियाल 
नोएडा । नोएडा स्टेडियम में चल रहे 15वें उत्तराखंड महाकौथिग के तीसरे दिन रविवार को प्रवासी उत्तराखंडियों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। रविवार की छुट्टी के चलते सुबह से मेले में लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी और शाम होते होते यहाँ दर्शकों की भीड़ से पूरा स्टेडियम खचाखच भर गया।
तीसरे दिन की शाम का सत्र पूरी तरह लोक गायक किशन महिपाल, लोक गायिका रेशमा शाह और लोक गायक कैलाश कुमार के नाम रहा। तीनों ने एक से बढ़कर एक कई बेहतरीन पहाड़ी गीत गाकर दर्शकों खूब नचाया। इस दौरान भगवत भागवत मनराल की नृत्य निर्देशन में पर्वतीय कला संगम की टीम द्वारा किशन महिपाल के लोकगीतों पर शानदार नृत्य प्रस्तुत किया । वही उत्तराखंड के प्रसिद्ध हास्य कलाकार संदीप छिलबट ने अपने हास्य व्यंग्यों से लोगों को खूब हंसाया ।
शाम के सत्र का शुभारम्भ मुख्य अतिथि वरिष्ठ आईएएस अधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया । इस मौके पर उन्होंने इतने सुंदर आयोजन के लिए महाकौथिग टीम का दिल से धन्यवाद किया । उन्होंने नोएडा स्टेडियम मे प्रवासी उतराखंडियों का अपार जन समूह देखकर कहा कि आज नोएडा मिनी उत्तराखंड लग रहा है । कहा कि हम उत्तराखंड के निवासी हैं जहां स्वयं भगवान बिराजते हैं । कठिन पहाड़ी रास्तों को देखकर हमारे हौसले भी ऊंचे हैं । हम सरल स्वभाव के लिए जाने जाते हैं । उत्तराखंड वासी होने पर हमे गर्व होता है । हमारे उत्तराखंड राज्य को आज 25 वर्ष पूरे हो चुके हैं । इस मौके पर उन्होंने गढ़वाली में एक कविता सुनाई । महाकौथिग में पहाड़ी उत्पादों, आभूषणों एवं पोशाकों के अलावा पहाड़ी खानपान के करीब 180 स्टाल लगे हैं। जहाँ पर लोगों ने जमकर खरीददारी की। साथ ही पहाड़ी घरात में लोगों ने झंगोरे की खीर, मंडवे की रोटी, झंगोरा, घर्या चावल का भात, तोर की दाल सहित कई ठेठ पहाड़ी व्यंजनों का जमकर लुफ्त उठाया।
सुबह का सत्र उत्तराखंडी लोक नृत्य के नाम रहा जिसमें 24 टीमों ने भाग लिया । लोक नृत्य में पहाड़ी कला ग्रुप विजेता बना । उत्तराखंडी समूह लोक नृत्य प्रतियोगिता में जज की भूमिका मे उत्तराखंड की स्वर कोकिला कल्पना चौहान, उत्तराखंड की प्रसिद्ध नृत्यांगना कोमल राणा नेगी तथा शिक्षिका हेजल खुराना रहे। इस अवसर पर महाकौथिग के मुख्य संयोजक राजेन्द्र चौहान, संस्थापक कल्पना चौहान, चेयरमैन आदित्य घिल्डियाल, अध्यक्ष हरीश असवाल, संयोजिका इंद्रा चौधरी समेत समस्त महाकौथिग टीम उपस्थित रही ।