नैनीताल : मोटे अनाज यानी मिलेट्स पर केंद्र सरकार और राज्य सरकार का फोकस है। उत्तराखंड में इसका गरीब परिवारों तक पहुंचाने की योजना शुरू होने जा रही है। गुलाबी कार्ड धारक अंत्योदय और सफेद कार्ड धारक प्राथमिक परिवारों को सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान से गेहूं-चावल के साथ ही निशुल्क मंडुवा दिया जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार प्रति माह एक किलोग्राम मोटा अनाज दिया जाएगा। इस लेकर नैनीताल जिले की सभी सस्ता गल्ला की दुकानों में आदेश जारी कर दिए गए हैं और अगस्त से ही मोटे अनाज का वितरण प्रारंभ किया जाएगा।
खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अनुसार नैनीताल जिले में कुल 1.32 लाख कार्ड धारकों को इसका लाभ मिलेगा। इसमें 1.14 लाख सफेद और करीब 17 हजार कार्ड धारकों को मोटे अनाज का वितरण किया जाएगा।
दरअसल, अभी तक इन्हें प्रतिमाह मुफ्त गेहूं व चावल दिए जाते हैं। अधिकारियों के अनुसार गुलाबी कार्डधारकों को अब प्रतिमाह 12 किलो 300 ग्राम गेहूं दिया जाएगा। जबकि पहले 13 किलो 300 ग्राम दिया जाता था। वहीं सफेद राशन कार्डधारकों को एक किलो 900 ग्राम गेहूं प्रति यूनिट दिया जाता था। लेकिन अब सिर्फ 900 ग्राम यूनिट ही गेहूं दिया जाएगा।
सरकार की ओर से मोटे अनाज को बढ़ावा देने के लिए लाभार्थियों को गेहूं-चावल के साथ ही एक किलो मडुवा भी दिया जाएगा। लाभार्थियों के राशन में एक किलो मडुवा देने के साथ ही सरकार की ओर से गेहूं में एक किलो की कटौती कर दी गई है।
जिला पूर्ति अधिकारी विपिन कुमार ने बताया कि सफेद व गुलाबी कार्ड धारकों को एक किलो मडुवा भी दिया जाएगा। जबकि गुलाबी कार्डधारक को 21 किलो 700 ग्राम चावल व सफेद कार्ड धारकों को तीन किलो 100 ग्राम प्रति यूनिट चावल दिया जाता है।
More Stories
डीएम सविन बंसल के निर्देश पर जिला प्रशासन की भिक्षावृति उन्मूलन टीम ने ऋषिकेश से 08 बच्चों को किया रेस्क्यू
देहरादून में फ्रंटफुट पर जिला प्रशासन, घनी आबादी में लगे अवैध मोबाइल टावर सील, नियम विरुद्ध कार्यों पर कसे जा रहे शिकंजे
उत्तराखंड STF की बड़ी कार्रवाई : फर्जी लोन ऐप घोटाले का मास्टरमाइंड अभिषेक अग्रवाल दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार, 750 करोड़ से अधिक के लेन-देन का खुलासा, चीनी कनेक्शन से हड़कंप