29 January 2026

परखाल पुल पर अभी चलेंगे सिर्फ दुपहिया वाहन

नारायणबगड़। चमोली जिले के नारायणबगड़ ब्लॉक में परखाल पुल पर 20 जनवरी तक अभी सिर्फ दुपहिया वाहन ही आवाजाही कर सकेंगे, यहां लोनिवि थराली की ओर से मोटर पुल की लोड टेस्टिंग का कार्य शुरू कर दिया गया है। परीक्षण के दौरान पुल पर चार लोडेट डंपर खड़े किए गए हैं। लोड टेस्टिंग के लिए यहां बीते शनिवार से पुल पर वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से रोक दिया गया है।

फिलहाल पुल से केवल दोपहिया वाहन और पैदल यात्रियों को ही आवाजाही की अनुमति दी गई है। सहायक अभियंता बबीता आर्य ने बताया कि 20 जनवरी तक पुल की भार क्षमता का मापन कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा, जिसके बाद 21 जनवरी से पुल पर सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही पुनः शुरू कर दी जाएगी। इस अवधि में वैकल्पिक मार्ग के रूप में नलगांव–कफारतीर मोटर मार्ग का उपयोग किया जा सकता है।