गोपेश्वर (चमोली)। ग्रामीण क्षेत्रों में कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने तथा अपराधों पर नियंत्रण के लिए अब ’पुलिस आपके द्वार’ कार्यक्रम की शुरूआत हो गई है। पुलिस अधीक्षक सुरजीत सिंह पंवार के मार्ग दर्शन में अब पुलिस ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए ग्रामीणों से संवाद करने की मुहिम में जुट गई है। इसके तहत ग्रामीण क्षेत्रों की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने को जनता के बीच से ही प्रतिनिधि तैयार करने की कवायद शुरू कर दी गई है। ग्राम प्रहरियों से मिल रहे फीड बैक के आधार पर ग्रामीण स्तर पर कानून व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाया जा रहा है। इसके तहत ग्रामीणों से बैठकों के माध्यम से संवाद स्थापित कर गांव स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था की वास्तविक स्थिति का आंकलन किया जा रहा है। इस दौरान ग्राम चौकीदारों की भूमिका को और अधिक सक्रिय, उत्तरदायी तथा प्रभावी बनाने पर विशेष जोर दिया जा रहा है। थाना प्रभारियों द्वारा चौकीदारों से गांवों से संबंधित अपराध, विवाद, संदिग्ध गतिविधियों तथा सामाजिक समस्याओं के बारे में फीड बैक लिया जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि थाना और चौकी प्रभारी गांव में पहुंचकर बैठकों के जरिए संवाद स्थापित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस दौरान ग्राम चौकीदारों/प्रहरियों की पृष्ठभूमि का सत्यापन भी किया जा रहा है। संबंधित गांवों की अपराध स्थिति, संदिग्ध गतिविधियों तथा असामाजिक तत्वों से जुड़ी सूचनाएं भी एकत्रित की जा रही है। ग्राम चौकीदारों को पुलिस के साथ सतत समन्वय स्थापित कर सूचना तंत्र को मजबूत किया जा रहा है।
बैठक के दौरान थाना प्रभारियों द्वारा ग्राम प्रहरियों को अपने-अपने गांवों में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि, संदिग्ध व्यक्तियों की आवाजाही, नशा, घरेलू विवाद तथा अपराध से संबंधित सूचना को तत्काल पुलिस को देने के लिए कहा जा रहा है। इससे त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी।

More Stories
चार राज्यों के अध्ययन भ्रमण पर जाएंगे रेशम बुनकर – डॉ. धन सिंह रावत
पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय द्वारा आयोजित की गई प्रौद्योगिकी एवं नवाचार सम्मेलन 2.0 में सीबीआरआई की उन्नत निर्माण तकनीकों की प्रस्तुति
चारधाम यात्रा में तीर्थयात्रियों को वरदान साबित हो रहा अस्पताल – डीएम गौरव कुमार