नई दिल्ली : डिजिटल युग में जहां लोग कैश कम लेकर चलते हैं, वहीं कई बार जरूरत पड़ने पर पैसे न होने की परेशानी होती है। खासकर उन लोगों के लिए जो अभी पूरी तरह डिजिटल नहीं हुए हैं, भारतीय रेलवे एक अनोखी सुविधा लेकर आया है। अब ट्रेन में सफर के दौरान भी यात्री एटीएम से नकद निकाल सकेंगे। इस दिशा में पहली बार पंचवटी एक्सप्रेस में ऑन-बोर्ड एटीएम का सफल परीक्षण किया गया है।
मंगलवार को नासिक के मनमाड से मुंबई तक चलने वाली पंचवटी एक्सप्रेस के एसी कोच में इस सुविधा का ट्रायल किया गया। रेलवे के भुसावल डिवीजन और बैंक ऑफ महाराष्ट्र के सहयोग से एटीएम लगाया गया है। अधिकारियों के मुताबिक, इगतपुरी और कसारा के बीच कुछ देर नेटवर्क की समस्या आई, लेकिन बाकी रूट पर ट्रायल सफल रहा। यह इलाका सुरंगों और नो-नेटवर्क जोन के लिए जाना जाता है।
ट्रेन के सभी 22 डिब्बे वेस्टिब्यूल के जरिए जुड़े हुए हैं, जिससे किसी भी कोच में बैठे यात्री एटीएम तक आसानी से पहुंच सकते हैं। भुसावल डीआरएम इति पांडे ने बताया कि अगर यह प्रयोग सफल रहा तो इसे अन्य ट्रेनों में भी लागू किया जाएगा। मशीन की कार्यप्रणाली पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।
बताया गया कि पंचवटी एक्सप्रेस का रेक जनशताब्दी एक्सप्रेस के साथ भी जुड़ता है, जिससे यह सुविधा मनमाड से आगे हिंगोली तक के यात्रियों को भी उपलब्ध होगी। यदि यात्रियों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला, तो यह सुविधा देश की और ट्रेनों में भी लागू की जाएगी।
More Stories
श्रद्धा और भक्तिभाव के साथ मनाया गया श्री गुरु राम राय जी महाराज का महानिर्वांण पर्व, गुरु कृपा और गुरु भक्ति से धन्य हुआ देहरादून का पावन श्री दरबार साहिब
डीएम संदीप तिवारी ने जनपद के सभी अधिकारियों के साथ की वर्चुअल बैठक, रेड एवं ऑरेंज एलर्ट देखते हुए अधिकारियों को अलर्ट रहने के दिए निर्देश
तृतीय केदार श्री तुंगनाथ मंदिर का रखरखाव जीर्णोद्धार व सरंक्षण कार्य, डीपीआर निर्माण से पहले सीबीआरआई टीम ने श्री तुंगनाथ पहुंचकर भू -तकनीकी सर्वे किया पूरा