31 August 2025

भगवंत ग्लोबल विश्वविद्यालय में धूमधाम से मनाया गया एनएसएस स्थापना दिवस

कोटद्वार : भाबर स्थित भगवंत ग्लोबल विश्वविद्यालय में आज एनएसएस स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रतिकुलपति प्रो. पीएस राणा , श्री कुकरेती, श्री पारितोष व डॉ दीपक सिंह द्वारा सरस्वती माता की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर व पुष्प अर्पितकर किया गया। विश्वविद्यालय के प्रति- कुलपति प्रो. राणा  ने अतिथियों का स्मृति चिन्ह व पौधा भेंट कर स्वागत किया।
उन्होंने अपने उद्बोधन में जीवन में सेवा भावना हेतु एनएसएस के महत्व को समझाते हुए दी व  सभी को स्थापना दिवस की बधाई व शुभकामनाएं दी। साथ ही यह भी कहा कि शिक्षा का उद्देश्य ज्ञान, भाव, क्रिया पक्ष के साथ- साथ सेवा भाव पैदा करना भी होना चाहिए। एनएसएस के जिला समन्वयक पारितोष रावत ने इसकी स्थापना, उद्देश्य, भूमिका पर प्रकाश डाला। श्री कुकरेती ने स्वयं सेवक की समाज में भूमिका पर अपने विचार रखे। डॉ. दीपक ने चिकित्सा क्षेत्र को चुनने हमें पूर्व सेवा भाव को प्राथमिकता देने की बात कही। इस उपलक्ष्य में सरस्वती वन्दना, नुक्कड़ नाटक, नृत्य व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम समन्वयक हर्षित शर्मा व सह समन्वयक कु. ऋतु ने कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की व सबका आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर फार्मेसी प्राचार्य डॉ. के. सर्वानन, सहा. कुलसचिव अरुण कुमार, राहुल राजपूत, गुरजंट, श्वेता, रक्षंदा, विकास पाल, सुमन, आकांक्षा, मिलन, पिंकी, मीनू, लेखा, अंजलि, शिवानी, साक्षी, शशि, बृजेश, दिव्या, विकास कुमार, जितेन्द्र, सुभाष, प्राची, इतिका, फरहत, हिमांशु, शैलेश, रोहित, आशिमा, शिवानी, कमल, कुसुम , रुपाली आदि सभी शिक्षक, कर्मचारी व छात्र -छात्राएं सम्मिलित हुए। विश्वविद्यालय के चेयरमैन डॉ. अनिल सिंह, चेयरपर्सन डॉ. आशा सिंह, डॉ. विभांशु विक्रम सिंह ने सभी शिक्षकों व छात्र-छात्राओं को एनएसएस स्थापना दिवस की शुभकामनाएं व बधाई दी।

You may have missed