कर्णप्रयाग (चमोली)। एनएसयूआई ने मंगलवार को चमोली जिले के कर्णप्रयाग में देश और प्रदेश में लगातार बढ़ रहे महिलाओं के साथ हिंसा, उत्पीड़न और दुराचार की घटनाओं पर अपना विरोध दर्ज करते हुए जनाक्रोश रैली निकाली।
एनएसयूआई ने मंगलवार को महाविद्यालय कर्णप्रयाग से कर्णप्रयाग बाजार तक जनाक्रोश रैली निकालते हुए अंकिता भंडारी, बंगाल में महिला डाक्टर के दुराचार के बाद हत्या, देहरादून के आईएसबीटी में नाबालिक के साथ दुराचार की घटना के आरोपियों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग की। एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष आयुष नेगी ने कहा कि देश और प्रदेश में लगातार महिलाओं के साथ उत्पीड़न की तमाम घटना बढ़ती ही जा रही है। ऐसी घटनाओं पर सरकार अंकुश लगाने में नाकामयाब होती जा रही है। जिससे घटनाऐं बढ़ती जा रही है। महिलाओं और लड़कियों में असुरक्षा का भाव पैदा हो रहा है।
उन्होंने कहा कि जब तक ऐसे दुराचारियों को कठोर सजा नहीं दी जाती तब तक ऐसी घटनाओं को अंजाम देने वालों पर रोक नहीं लगायी जा सकती। इसलिए दुराचारियों को फांसी की सजा मिलनी जरूरी है। ताकि ऐसी घटनाओं पर अंकुश लग सके। इस मौके पर महाविद्यालय के छात्र संघ महासचिव राहुल धुनियाल, उपाध्यक्ष सलोनी, छात्र नेता राहुल गुसाईं, नगर अध्यक्ष कपिल रावत, ईकाई अध्यक्ष मयंक भण्डारी, अंकित राज, अंकित टम्टा, आकृति आदि मौजूद थे।
More Stories
जिला प्रशासन के प्रयासों से मसूरी को मिलने जा रही है जाम से सहूलियत, शटल सेवा संचालन के लिए किंग्रेग टैक्सी ऐसोसिएशन का हुआ चयन
एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने ली प्राधिकरण की विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा बैठक, सीएम हेल्पलाइन 1905 पर लंबित शिकायतों का तेजी से निस्तारण करने के दिए निर्देश
देहरादून पुलिस का फुटपाथो व मुख्य मार्गों पर किये गये अतिक्रमण पर एक्शन जारी, 10 के विरूद्ध मुकदमे दर्ज