1 November 2025

डीएम गौरव कुमार की पहल पर आपदा प्रभावित क्षेत्र नन्दानगर में एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित, 1500 से अधिक लोगों ने कराया स्वास्थ्य परीक्षण

  • एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 1500 से अधिक लोगों ने कराया स्वास्थ्य परीक्षण
  • आपदा प्रभावित नन्दानगर क्षेत्र में मिला लोगों को बड़ा संबल – जिलाधिकारी ने की पहल की सराहना

चमोली : जनपद चमोली के सीमान्त क्षेत्र नन्दानगर में जूनून चैरिटेबल संस्था, दिल्ली द्वारा एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस स्वास्थ्य शिविर में क्षेत्र के दूरस्थ गांवों से आए 1500 से अधिक लोगों ने विभिन्न रोगों का परीक्षण करवाकर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया।

शिविर का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक भूपाल राम टम्टा द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष दौलत बिष्ट भी उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि हाल ही में आपदा से प्रभावित नन्दानगर क्षेत्र में यह स्वास्थ्य शिविर राहत प्रदान करने की एक सार्थक पहल है। इस शिविर में न केवल रोगियों को चिकित्सा परामर्श व उपचार प्रदान किया गया, बल्कि आपदा प्रभावित परिवारों को दैनिक उपयोग की वस्तुएं भी वितरित की गईं।

जिलाधिकारी गौरव कुमार एवं पुलिस अधीक्षक सुरजीत पंवार भी शिविर स्थल पर पहुंचे। उन्होंने दूरस्थ क्षेत्र में चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने के लिए जूनून संस्था के डाक्टरों व मेडिकल टीम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समाजसेवी संस्थाओं की ऐसी पहलें प्रशासन के लिए प्रेरणादायक हैं। उन्होंने कहा कि नन्दानगर जैसे सीमांत क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाना अत्यंत आवश्यक है और इस तरह के शिविर स्थानीय जनता के लिए बहुत सहायक सिद्ध हो रहे हैं।

शिविर में विभिन्न प्रतिष्ठित अस्पतालों से आए 28 विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने रोगियों का परीक्षण किया। इनमें बाल रोग, हृदय रोग, अस्थि रोग, दंत रोग, स्त्री रोग आदि के विशेषज्ञ शामिल रहे। रोगियों की ईसीजी, लिवर टेस्ट, शुगर टेस्ट, बोन डेंसिटी टेस्ट, बी.पी. समेत अनेक जांचें निःशुल्क की गईं।कार्यक्रम के संयोजक डॉ. गिरीश वैष्णव ने बताया कि संस्था पिछले 25 वर्षों से जनपद में इस तरह के स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन करती आ रही है। हर वर्ष लगभग 2000 लोगों को लक्षित करते हुए विस्तृत स्वास्थ्य परीक्षण सेवाएं प्रदान की जाती हैं। उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में पहाड़ी क्षेत्रों में भी मैदानी इलाकों जैसी जीवनशैली से जुड़ी बीमारियां जैसे शुगर, हाइपरटेंशन, फैटी लिवर आदि तेजी से बढ़ रही हैं, जो चिंता का विषय है।

स्थानीय नागरिकों ने इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि दिल्ली और देहरादून जैसे बड़े शहरों के विशेषज्ञ डॉक्टरों का इस क्षेत्र तक पहुंचना बड़ी राहत का विषय है। ऐसे शिविर दूरस्थ ग्रामीणों के लिए वरदान साबित हो रहे हैं। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख हिमा देवी, डॉ. सौरभ वैष्णव, कृपाल बिष्ट, राकेश डिमरी, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष हिमानी वैष्णव, एसडीएम आरके पाण्डेय और अन्य अधिकारी और कर्मचारी सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।