- सरकारी कार्यों में व्यवधान उत्पन्न करने पर दर्ज किया गया मुकदमा
देहरादून : जिलाधिकारी सविन बंसल के नेतृत्व में जिला प्रशासन द्वारा देर रात्रि में बार एवं पब पर चलाए गए छापेमारी अभियान अभियान के दौरान रियोन टुकड़ा, चौधरी प्लाजा के मैनेजर प्रशांत नायक द्वारा टीम पर सरकारी कार्यों में व्यवधान डालने तथा टीम पर दबाव डालने पर प्राथमिक दर्ज की गई है। छापेमारी के दौरान उक्त बार पर निर्धारित समयावधि रात्रि 11 बजे के बाद बार संचालन किये जाने तथा रात्रि 11ः45 बजे तक शराब तक बार संचालित किये जाने पर बार संचालन 15 दिन के लिए निलम्बित करते हुए सम्बन्धित बार के मैनेजर सरकारी कार्यों में व्यवधान डाले जाने पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।

More Stories
नर्सिंग काॅलेज टिहरी को एमएससी पाठ्यक्रम संचालन की मंजूरी, चिकित्सा शिक्षा मंत्री डाॅ. धन सिंह रावत ने दिया अनुमोदन, शैक्षणिक सत्र 2026-27 में विधिवत शुरू होंगी पीजी कक्षाएं
चांदपुर गढ़ी में डीएम व कप्तान ने लिया सुरक्षा का जायजा
मोहन बजवाल बने प्रधान संघ के अध्यक्ष, कार्यकारिणी का निर्विरोध गठन