5 July 2025

नेत्र चिकित्सा महोत्सव कैम्प के आखिरी दिन 872 मरीजों ने उठाया कैम्प का लाभ

 
कोटद्वार। हंस फाउन्डेशन की संस्थापक माता मंगला एवं भोले जी महाराज की प्रेरणा से कोटद्वार के देवी रोड़ स्थित हंस क्लिनिक और हंस फाउंडेशन जनरल हॉस्पिटल सतपुली में आयोजित हुए निशुल्क नेत्र चिकित्सा महोत्सव के आखिरी दिन रविवार को 872 मरीजों ने कैम्पों में पहुंचकर आंखों की विभिन्न बीमारियों के स्पेशलिस्ट चिकित्सकों का परामर्श लिया। नेत्र रोग क्लिनिक में नेत्र रोग विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ रवि ने हंस क्लिनिक कोटद्वार और डॉ नितिन मुकेश ने हंस फाऊंडेशन जनरल हॉस्पिटल सतपुली में सभी मरीजों की आंखों की आंखों जांच की। जांच में 347 मरीजों की आंखों में मोतियाबिंद पाते हुए उन्हें मोतियाबिंद की सर्जरी के लिए चयनित किया गया ।मोतियाबिंद की सर्जरी के लिए चयनित सभी मरीजों का द हंस फाउंडेशन जनरल हॉस्पिटल में मोतियाबिंद का दूरबीन विधि से ऑपरेशन किया जाएगा। इसके अलावा जांच कर 658 मरीजों को निःशुल्क चश्में, दवाइयां दी गई और खून की जांचें भी की गई।

You may have missed