कोटद्वार । अयोध्या में रामलला के आगमन की खुशी में हर तरफ खुशनुमा माहौल बना है। घरों और मंदिरों को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया है। कोटद्वार में पूजा-पाठ और कीर्तन कर प्रसाद वितरण किया गया । प्राण प्रतिष्ठा समारोह का कई जगह स्क्रीनों पर सीधा प्रसारण दिखाया गया । वहीं कई समितियों ने शोभा यात्राएं भी निकाली इस दौरान जय श्रीराम के जयकारे श्रद्धालुओं ने लगाएं ।
श्रीराम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा उत्सव के लिए शहर में चौक-चौराहों पर ध्वज के अलावा लाउडस्पीकर भी लगाए गए हैं। लाउडस्पीकर में श्रीराम के भजन चलाए जा रहे है। काशीरामपुर तल्ला में कड़क पहाड़ी समिति ने हवन करवाकर कई कार्यक्रम आयोजित किए जिसमें विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी ने प्रतिभाग किया वहीं गोविंद नगर में लोकमणी पोखरियाल के नेतृत्व में मौहल्ले वासियों ने हवन करके भण्डारे का आयोजन किया । उत्तराखंड परिवहन निगम के कर्मचारियों ने भी सामूहिक रूप से पूजा पाठ कर भण्डारा किया साथ ही शहर के प्रसिद्ध मंदिर श्री सिद्धबली बाबा व बाजार स्थित हनुमान मंदिर में रामलला प्राण प्रतिष्ठा को स्क्रीन के माध्यम से लाइव दिखाया गया । शहर के कई मंदिरों में अखंड रामायण का पाठ भी करवाया गया ।




More Stories
हिन्दू जागरण मंच ने धूमधाम से मनाया इगास बग्वाल
75 वर्षीय किसान ने कीवी–इलायची की खेती से बदली तकदीर, बने युवाओं के प्रेरणा स्रोत; “आत्मनिर्भर उत्तराखंड” का सफल उदाहरण
लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती पर थाना जीआरपी देहरादून द्वारा किया गया RUN FOR UNITY का आयोजन