कोटद्वार । अयोध्या में रामलला के आगमन की खुशी में हर तरफ खुशनुमा माहौल बना है। घरों और मंदिरों को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया है। कोटद्वार में पूजा-पाठ और कीर्तन कर प्रसाद वितरण किया गया । प्राण प्रतिष्ठा समारोह का कई जगह स्क्रीनों पर सीधा प्रसारण दिखाया गया । वहीं कई समितियों ने शोभा यात्राएं भी निकाली इस दौरान जय श्रीराम के जयकारे श्रद्धालुओं ने लगाएं ।
श्रीराम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा उत्सव के लिए शहर में चौक-चौराहों पर ध्वज के अलावा लाउडस्पीकर भी लगाए गए हैं। लाउडस्पीकर में श्रीराम के भजन चलाए जा रहे है। काशीरामपुर तल्ला में कड़क पहाड़ी समिति ने हवन करवाकर कई कार्यक्रम आयोजित किए जिसमें विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी ने प्रतिभाग किया वहीं गोविंद नगर में लोकमणी पोखरियाल के नेतृत्व में मौहल्ले वासियों ने हवन करके भण्डारे का आयोजन किया । उत्तराखंड परिवहन निगम के कर्मचारियों ने भी सामूहिक रूप से पूजा पाठ कर भण्डारा किया साथ ही शहर के प्रसिद्ध मंदिर श्री सिद्धबली बाबा व बाजार स्थित हनुमान मंदिर में रामलला प्राण प्रतिष्ठा को स्क्रीन के माध्यम से लाइव दिखाया गया । शहर के कई मंदिरों में अखंड रामायण का पाठ भी करवाया गया ।
More Stories
नए मानकों के गठन के लिए सामने आए उद्योग – तिवारी
नए साल में उत्तराखण्ड के लगभग 123250 नए मतदाता होंगे वोटर लिस्ट में शामिल, 06 जनवरी को किया जाएगा वोटर लिस्ट का अंतिम प्रकाशन, 05 साल में लगभग 11 लाख नाम मतदाता सूची में शामिल
पांच दिवसीय उत्कर्ष-द डैफोडिल्स स्टार स्पोर्ट्स मीट 2024 का हुआ समापन