उत्तरकाशी (कीर्ति निधि सजवाण): चारधाम यात्रा की आड़ मे नशे व मादक द्रव्यों के अवैध कारोबार मे संलिप्त लोगों को चिन्हित कर उत्तरकाशी पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है, यमुनोत्री धाम के मुख्य पडाव जानकीचट्टी में बडकोट पुलिस द्वारा सुशील शर्मा पुत्र घनलाल शर्मा निवासी भतडी ओड़ा नं 09थाना खल्ला गाड़ जिला कालीकोट नेपाल हाल दुरबिल बड़कोट उम्र 31 वर्ष को 1 पेटी व 2 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। युवक के विरुद्ध थाना बडकोट आबकारी अधिनियम की धारा 60 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया । पुलिस टीम में कानि0 रजत शेखर एवं हो0गा0 मनीष रावत शामिल रहे ।
More Stories
पर्यटक स्थलों और पार्कों की यात्राओं के दौरान छात्रों की सुरक्षा को लेकर शिक्षा विभाग सख्त, महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा झरना कमठान ने दिए दिशा निर्देश
खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग में अधिकारियों के तबादले, अभिहित अधिकारी से उपायुक्त बने 06 अफसरों को दी तैनाती, कई के प्रभार बदले
दिव्यांगजनों की सेवा और स्वाभिमान का अमृत दशक!