23 January 2026

वाहन दुर्घटनागस्त एक की मौत, चार घायल

गोपेश्वर (चमोली)।  चमोली जिले के नारायणबगड विकास खंड के लेगुना मोटर मार्ग पर एक वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। इससे वाहन में सवार पांच लोगों में से एक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि चार लोग घायल हुए है।

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नन्द किशोर जोशी ने बताया कि आपदा प्रबंधन केंद्र को मिली जानकारी के अनुसार नारायणबगढ़ से लगभग तीन किमी आगे लेगुना मोटर मार्ग पर  एक वाहन सड़क से फिसलकर लगभग 15 मीटर गहरी खाई में गिर गया। वाहन में कुल पांच लोग सवार थे। इनसे एक व्यक्ति की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि अन्य चार लोग घायल बताए जा रहे हैं। सूचना मिलने पर संबंधित अधिकारियों को तत्काल अवगत कराया गया।

एसडीएम थराली ने जानकारी दी कि तहसील थराली से एसडीआरएफ टीम को मौके के लिए रवाना कर दिया गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) ने 108 एम्बुलेंस को घटनास्थल पर भेज दिया गया है।  राहत एवं बचाव कार्य जारी है तथा घायलों को आवश्यक चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध कराई जा रही है।

You may have missed