गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के नारायणबगड विकास खंड के लेगुना मोटर मार्ग पर एक वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। इससे वाहन में सवार पांच लोगों में से एक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि चार लोग घायल हुए है।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नन्द किशोर जोशी ने बताया कि आपदा प्रबंधन केंद्र को मिली जानकारी के अनुसार नारायणबगढ़ से लगभग तीन किमी आगे लेगुना मोटर मार्ग पर एक वाहन सड़क से फिसलकर लगभग 15 मीटर गहरी खाई में गिर गया। वाहन में कुल पांच लोग सवार थे। इनसे एक व्यक्ति की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि अन्य चार लोग घायल बताए जा रहे हैं। सूचना मिलने पर संबंधित अधिकारियों को तत्काल अवगत कराया गया।
एसडीएम थराली ने जानकारी दी कि तहसील थराली से एसडीआरएफ टीम को मौके के लिए रवाना कर दिया गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) ने 108 एम्बुलेंस को घटनास्थल पर भेज दिया गया है। राहत एवं बचाव कार्य जारी है तथा घायलों को आवश्यक चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध कराई जा रही है।

More Stories
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने ऐतिहासिक कण्वाश्रम में चक्रवर्ती सम्राट भरत की प्रतिमा का किया अनावरण, कहा – सांस्कृतिक पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में सरकार की महत्वपूर्ण पहल
IWDC 3.0 ने भारत के अंतर्देशीय जलमार्गों पर हरित गतिशीलता, माल ढुलाई और नदी पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 1,500 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं को दी मंजूरी
माघ मेले के “स्नान विवाद” से फिर उभरा ज्योतिर्मठ शंकराचार्य विवाद