4 July 2025

बागेश्वर धाम में हादसा : टेंट गिरने से एक श्रद्धालु की मौत, 10 घायल

छतरपुर (मध्य प्रदेश)। प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बागेश्वर धाम में गुरुवार सुबह आरती के दौरान बड़ा हादसा हो गया। तेज़ हवा और संभवतः निर्माण खामी के चलते एक भारी टेंट गिर पड़ा, जिससे मौके पर एक श्रद्धालु की मौत हो गई और करीब 10 लोग घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब बड़ी संख्या में श्रद्धालु आरती में शामिल होने धाम परिसर में एकत्र हुए थे। उसी दौरान एक विशाल टेंट अचानक भरभराकर गिर पड़ा, जिससे अफरा-तफरी मच गई।

श्याम लाल कौशल (उम्र 50 वर्ष), जो कि उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के मूल निवासी थे और वर्तमान में अयोध्या में रह रहे थे, इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। लोहे की रोड से सिर में चोट लगने के कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद प्रशासन, पुलिस और धाम प्रबंधन समिति ने राहत व बचाव कार्य शुरू किया। एम्बुलेंस और पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंचीं और स्थिति को नियंत्रित किया गया। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिनमें कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।

यह हादसा उस समय हुआ जब बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के जन्मोत्सव (4 जुलाई) और गुरु पूर्णिमा (21 जुलाई) को लेकर विशेष धार्मिक आयोजनों की तैयारियां ज़ोरों पर थीं। धाम परिसर को सजाया जा रहा था और देश-विदेश से हजारों श्रद्धालु यहां पहुंच चुके हैं।

1 से 3 जुलाई तक बालाजी का दिव्य दरबार और 4 जुलाई को जन्मोत्सव का आयोजन प्रस्तावित है। 7 और 8 जुलाई को गुरुदीक्षा महोत्सव में हजारों शिष्यों को गुरुमंत्र देकर दीक्षित किया जाएगा। धाम जनसेवा समिति के अनुसार, 50 हजार से अधिक श्रद्धालुओं की संभावित भीड़ को देखते हुए पुलिस और प्रशासन पहले से सतर्क था, लेकिन इस हादसे ने सुरक्षा इंतजामों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

छतरपुर प्रशासन ने आयोजन स्थल की सुरक्षा व्यवस्था की पुनः समीक्षा के निर्देश दिए हैं। धाम परिसर में टेंट, साउंड और भीड़ नियंत्रण के इंतजामों को लेकर नई रूपरेखा बनाई जा रही है। स्थानीय प्रशासन ने आयोजकों से संरचनात्मक सुरक्षा का विशेष ध्यान रखने की अपील की है ताकि आगे इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।