नई दिल्ली : पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना ने 6-7 मई की रात ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए। इस कार्रवाई से भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है, जिसके चलते भारत ने हाई अलर्ट जारी कर दिया। उत्तरी और पश्चिमी भारत के 18 प्रमुख हवाई अड्डों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। इनमें श्रीनगर, जम्मू, लेह, अमृतसर, पठानकोट, चंडीगढ़, जोधपुर, जैसलमेर, शिमला, धर्मशाला और जामनगर शामिल हैं।
उड़ानों पर भारी असर
ऑपरेशन सिंदूर के बाद हवाई यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है। अब तक 200 से ज्यादा उड़ानें रद्द हो चुकी हैं। इंडिगो ने अकेले 165 उड़ानें रद्द की हैं, जबकि दिल्ली हवाई अड्डे से 35 से ज्यादा उड़ानें (23 प्रस्थान, 8 आगमन और 4 अंतरराष्ट्रीय) प्रभावित हुई हैं। इंडिगो ने श्रीनगर, जम्मू, अमृतसर, लेह, चंडीगढ़, धर्मशाला, बीकानेर और जोधपुर के लिए सभी उड़ानें रद्द कर दी हैं।
एयरलाइंस के बयान
-
इंडिगो: इंडिगो ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, “मौजूदा परिस्थितियों के कारण उड़ान शेड्यूल में बदलाव हो सकता है। यात्री एयरपोर्ट जाने से पहले फ्लाइट की स्थिति जांच लें।”
-
एयर इंडिया: एयर इंडिया ने जम्मू, श्रीनगर, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट की उड़ानें 10 मई सुबह 5:29 बजे तक रद्द कर दी हैं। यात्रियों को टिकट रद्द करने या पुनर्निर्धारण पर कोई शुल्क नहीं देना होगा।
-
स्पाइसजेट, अकासा एयर, एयर इंडिया एक्सप्रेस: इन एयरलाइंस ने भी कई उड़ानें रद्द की हैं और यात्रियों को पूर्ण रिफंड या वैकल्पिक उड़ान का विकल्प देने की घोषणा की है।
-
कतर एयरवेज: पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र बंद होने के कारण कतर एयरवेज ने पाकिस्तान के लिए उड़ानें अस्थायी रूप से रोक दी हैं।
भारत-पाक तनाव और ऑपरेशन सिंदूर
‘ऑपरेशन सिंदूर’ 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जवाब है, जिसमें 26 लोग मारे गए थे। भारतीय सेना ने जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन के ठिकानों को निशाना बनाया। इस कार्रवाई के बाद पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसका भारतीय सेना जवाब दे रही है।
यात्रियों के लिए सलाह
एयरलाइंस ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे यात्रा से पहले अपनी उड़ान की स्थिति की जांच करें। रद्द उड़ानों के कारण हवाई अड्डों पर भीड़ और असुविधा से बचने के लिए यात्रियों को वैकल्पिक व्यवस्था करने की सलाह दी गई है।
More Stories
देहरादून जिला बैडमिंटन : अरिहंत तमोली ने जीता अंडर-13 सिंगल्स खिताब
ज्ञान और संस्कार का संगम हैं देवसंस्कृति विश्वविद्यालय
श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल की मेडिकल टीम ने जांचा श्री श्रद्धानन्द बाल वनीता आश्रम के बच्चों का स्वास्थ्य, मेडिकल टीम को अपने बीच पाकर खिले बच्चों के चेहरे