देहरादून: उत्तराखंड सरकार ने मुहर्रम के अवकाश का दिन बदलकर अब 20 अगस्त कर दिया गया है। पहले यह छुट्टी 19 अगस्त को होने वाली थी। केंद्र सरकार की ओर से मुहर्रम की छुट्टी 20 अगस्त को घोषित किए जाने के बाद कई राज्य सरकारों ने भी 20 अगस्त को मुहर्रम की छुट्टी की घोषणा कर दी है।
सरकारी कैलेंडर के अनुसार मुहर्रम की छुट्टी 19 अगस्त को थी। कई राज्यों में मुस्लिम समुदाय के अनुरोध पर मुहर्रम की छुट्टी बदल दी गई है।
उत्तराखंड में भी इसे लेकर सरकार की तरफ से आदेश जारी कर दिया गया है। आदेश के अनुसार, मोहर्रम हेतु 20 अगस्त को प्रदेश के शासकीय, अशासकीय कार्यालयों, शैक्षणिक शासकीय, अशासकीय कार्यालयों, शैक्षणिक प्रतिष्ठानों में सार्वजनिक अवकाश (बैंकों, कोषागारों, उप कोषागारों को छोड़कर) घोषित किया गया है। गौरतलब है कि यह दूसरा साल जब कोरोना के साए में मुहर्रम मनाया जाएगा।
इस्लाम धर्म में मोहर्रम का माह शिया और सुन्नी दोनों मुसलामानों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है। इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक़, यह नए इस्लामिक साल का पहला महीना माना जाता है। इस्लामिक धर्म की मान्यताओं के मुताबिक़, इस्लाम धर्म के प्रवर्तक पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के नवासे हजरत इमाम हुसैन की शहादत के गम में मुहर्रम मनाया जाता है। मान्यताओं के अनुसार, 680 ईस्वी में मोहर्रम की 10वीं तारीख को कर्बला के मैदान में नरसंहार हुआ था और लड़ते-लड़ते हजरत इमाम हुसैन शहीद कर दिए गए थे। तभी से मोहर्रम का त्योहार मनाने की परंपरा है।
More Stories
उत्तरकाशी के ओडगांव में अनियमितताओं की खबरों का मंत्री गणेश जोशी ने लिया संज्ञान, दिए जांच के आदेश
भाजपा नेता धर्मवीर सिंह गुसाईं को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बने उत्तराखंड गौ सेवा आयोग के सदस्य
ग्रामीण उद्यमिता को सशक्त करने हेतु ग्राम्य विकास विभाग की अनूठी पहल, ‘गुल्लक’ कार्यक्रम का किया आयोजन