8 September 2024

निवर्तमान पार्षद सुभाष पाण्डे ने सुरक्षा दीवार के संबंध में उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

 
कोटद्वार । नगर निगम कोटद्वार के वार्ड नंबर – 7, कौडिया के निवर्तमान पार्षद सुभाष पाण्डे ने शुक्रवार को उपजिलाधिकारी कोटद्वार को एक ज्ञापन सौंपा है जिसमें उन्होंने बताया कि मिलेट्री रोड पर बने पुल के निकट की सुरक्षा दीवार पिछली बरसात में आई आपदा के कारण धराशायी हो गयी थी। सुरक्षा दीवार समीप एक मकान आधा गिर चुका है तथा आधा टूटकर कभी भी गिर सकता है जिसका निरीक्षण सिंचाई विभाग के साथ विधानसभा अध्यक्ष ने भी किया है । जिस पर सिंचाई विभाग ने कहा था कि मौके पर आधा टूटा हुआ मकान हटाया जाना आवश्यक है अन्यथा सुरक्षा दीवार का कार्य करने वालों के साथ कभी भी अप्रिय घटना घटित हो सकती है किंतु आधा टूटे हुए मकान को उसका मालिक मौके से हटाने के लिए मना कर रहा है। वर्तमान में उक्त आधा टूटा हुआ मकान पूर्णतया खाली है व नियमों के विरूद्ध नाले के नजदीक है। बताया कि यदि उक्त आधा टूटा हुआ मकान मौके पर हटाया नहीं गया तो इस बरसात में नाले में पुनः पानी आने से क्षेत्रीय जनता के करीब 35-40 परिवारों को भारी जान माल का नुकसान हो सकता है। मौके पर पूर्व में आपदा के दौरान उक्त बरसाती नाले में पानी आने से कई बार  जन, धन की हानि हो चुकी है। उन्होंने उपजिलाधिकारी से जनहित को ध्यान में रखते हुए उक्त मकान को तोड़कर सुरक्षा दीवार के जल्दी निर्माण करवाने की मांग की है ।


You may have missed