कोटद्वार । पैराशूट रेजीमेंट विशेष बल संगठन के गौरव सैनिकों ने प्रदेश सरकार से कोटद्वार में हो रहे विकास कार्यों को तेजी से करवाने की मांग की है। कहा कि कार्य समय पर न होने से कोटद्वार विकास कार्यों में पीछे छूटता जा रहा है। इस संबंध में सैनिकों की संगठन कार्यालय में आयोजित बैठक में वक्ताओं ने कहा कि कोटद्वार में कई कार्य धीमी गति से चल रहे हैं जिनमें चिलरखाल- हरिद्वार मार्ग, मालन पुल निर्माण, सड़क निर्माण और नहरों की सफाई शामिल है। कहा कि मालन पुल के क्षतिग्रस्त होने के एक साल से अधिक का समय बीतने के बाद भी पुल अभी तक तैयार नहीं हो पाया है। इस कारण भाबरवासियों को मुख्य बाजार आने के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ रही है ।लालढ़ांग-चिलरखाल मोटर मार्ग को वर्षा ऋतु बीतने के बाद भी अभी तक नहीं खोला गया है। मौके पर गौरव सैनिकों ने सरकार से कोटद्वार में विकास कार्यों में तेजी लाने की मांग की। बैठक में गजराज सिंह नेगी, दान सिंह नेगी, अनिल भारद्वाज, महेंद्र रावत, गोपाल सिंह नेगी, चन्द्र शेखर चौहान, अनूप ध्यानी, विजय ध्यानी और डबल सिंह असवाल सहित अन्य गौरव सैनिक उपस्थित रहे।
More Stories
एसजीआरआर इंण्टर काॅलेज भोगपुर की जमीन को कब्जाने की फिराक में पूर्व डीजीपी और भू माफिया, स्कूल प्रबन्धन और श्री दरबार साहिब संगतों ने जताया गहरा रोष, कहा – जमीन स्कूल की, एक इंच पर भी नहीं होने देंगे कब्जा
श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में डाॅक्टरों व स्टाफ ने किया नववर्ष का जोरदार स्वागत
डीएम संदीप तिवारी ने जनपद वासियों को दी नव वर्ष की शुभकामनाएं