गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के दशोली ब्लॉक के निजमुला इंटर कालेज का पुराना भवन जर्जर हालत में पहुंच गया है। नया भवन तीन साल से आधा अधूरा पड़ा है। इसके चलते छात्रों के पठन पाठन में व्यवधान उत्पन्न हो रहा है। अभिभावक संघ ने गुरूवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर समस्या के समाधान की मांग की है।
पीटीए अध्यक्ष बृज लाल ने बताया कि इंटर कॉलेज निजमुला का नया भवन तीन साल से कछुआ गति से निर्माणाधीन है। विद्यालय का पुराना भवन जो जर्जर हाल में है छात्रों को उसी में पठन पाठन के लिए करने को विवश होना पड़ रहा है। इससे अभिभावक अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित है। उन्होंने बताया कि बुधवार की रात्रि को हुई भारी वर्षा से पुराने भवन के आगे का पुश्ता भी ढह गया है। इससे भवन के कमरों को भारी खतरा हो गया है। नए भवन तीन साल में भी पूरा नहीं हो पाया है। इससे अभिभावकों में भारी रोष व्याप्त है। उन्होंने बताया कि उन्होंने जिलाधिकारी और आरडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता से भेंट कर निर्माणाधीन विद्यालय के भवन को शीघ्र पूरा करने की मांग की है। इस मौके पर क्षेत्र पंचायत सदस्य सैजी संगीता देवी, प्रधान व्यारा राजेंद्र सिंह, मोली हडुंग प्रधान भगत सिंह, गाड़ी की प्रधान मंदोधरी देवी, सामाजिक कार्यकर्ता व पूर्व प्रधान सैजी सुन्दर सिंह फरस्वान, प्रधान सैजी सुरेंद्र लाल आदि मौजूद रहे।
बोले अधिकारी
विद्यालय के प्रधानाचार्य पुष्पेंद्र भंडारी ने बताया कि फिलहाल नए भवन का कुछ काम पूरा हो चुका है। वहां अभी व्यवस्था के तौर पर कक्षाये संचालित की जा रही हैं
आरडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता अला दिया ने कहा कि जीआईसी निजमुला के पुराने भवन को डिस्मेंटल करने में समय लग गया जिससे नए भवन के निर्माण में देरी हुई है। विद्यालय का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा करा दिया जाएगा।
More Stories
मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को दी रक्षाबंधन की शुभकामना
बहनों के त्यौहार में न हो दिक्कत, रक्षाबन्धन पर्व के दौरान यातायात व्यवस्था का सुचारू संचालन सुनिश्चित करने एसएसपी स्वयं उतरे सडको पर
एसजीआरआर पब्लिक स्कूल वसंत विहार के बाल वैज्ञानिकों ने दिखाई प्रतिभा, बाल वैज्ञानिक आदर्श भट्ट का नवाचार राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित, श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने दी बधाई