9 May 2025

कोटद्वार और सतपुली में नेत्र चिकित्सा महोत्सव का मरीज उठा रहे लाभ

 
कोटद्वार। सतपुली और देवीरोड स्थित हंस क्लीनिक में निशुल्क नेत्र चिकित्सा महोत्सव के सातवें दिन चिकित्सा महोत्सव का आगाज लिये गया । नेत्र हंस क्लीनिक में डॉ महिमा के ओपीडी मरीजों की संख्या 271 हुई जिनमें से 33 मरीज ऑपरेशन के लिए चुने गए व 211 मरीजों को चश्मे दिये है। हंस फाउंडेशन हॉस्पिटल सतपुली में डॉक्टर नितिन मुकेश की ओपीडी में 243 मरीज आएं जिनमें से 27 मरीज आपरेशन के लिए चुने गए व 160 मरीजों को चश्मे वितरित किए गए ।