कोटद्वार। पौखाल क्षेत्र में लंबे समय से अवैध खनन की शिकायत पर उप जिलाधिकारी कोटद्वार के निर्देशों पर कानूनगो मनोहर सिंह नेगी व उनकी टीम के द्वारा बीती रात छापेमारी कर अवैध खनन में लिप्त दो डंपरों को सीज कर तहसील परिसर में खड़ा किया. कानूनगो मनोहर सिंह नेगी ने बताया कि वाहन संख्या UK15 CA 2727 व एक डंपर बिना नंबर में अवैध रेत बजरी बरामद हुई. अवैध खनन में लिप्त दोनों वाहनों को सीज कर तहसील परिसर में खड़ा कर दिया गया और उनके खिलाफ खनन अधिनियम की सुसंगत धाराओं में कार्यवाही की गई.
More Stories
एसजीआरआर इंण्टर काॅलेज भोगपुर की जमीन को कब्जाने की फिराक में पूर्व डीजीपी और भू माफिया, स्कूल प्रबन्धन और श्री दरबार साहिब संगतों ने जताया गहरा रोष, कहा – जमीन स्कूल की, एक इंच पर भी नहीं होने देंगे कब्जा
श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में डाॅक्टरों व स्टाफ ने किया नववर्ष का जोरदार स्वागत
डीएम संदीप तिवारी ने जनपद वासियों को दी नव वर्ष की शुभकामनाएं