कोटद्वार। राजकीय स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता के पहले दिन रविवार को पौड़ी और नैनीताल की टीम ने जीत दर्ज की। इस दौरान मुख्य अतिथियों ने छात्रों को खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि लैंसडौन विधायक दिलीप रावत ने किया। उन्होंने कहा कि छात्रों को पढ़ाई के साथ ही खेल प्रतियोगिताओं में भी उत्साह से भाग लेना चाहिए। वर्तमान के कई युवा खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर राज्य का नाम रोशन कर रह हैं। अंडर-17 बालक वर्ग में पौड़ी ने चंपावत को 7-6 और अंडर 19 बालिका वर्ग में नैनीताल ने चमोली को 14-0 से हराया। इस अवसर पर रवींद्र सिंह रावत, संजय सैनी, विनोद पंत और मुकेश सुंद्रियाल सहित स्थानीय लोग मौजूद रहे।
More Stories
टैक्सी चालक को ज्यादा किराया लेना पड़ा भारी, आरटीओ पौड़ी ने यात्री की शिकायत पर की कार्रवाही
उत्तराखंड : प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना का दो दिवसीय विशेष पंजीकरण अभियान, अब दूसरी संतान बेटी होने पर मिलेंगे 06 हजार रुपये, यहाँ करें आवेदन
मुख्यमंत्री आवास में हर्ष पर्व के रूप में हर्षोल्लास से मनाई गयी इगास, सीएम धामी ने सिल्क्यारा सुरंग में फसे श्रमिकों के परिजनों को किया सम्मानित, सांस्कृतिक कार्यक्रम में राज्य की लोक संस्कृति से रूबरू हुये श्रमिकों के परिजन, सांस्कृतिक नृत्य में परिजनों ने भागीदारी कर मनायी दीवाली, जतायी खुशी