रिखणीखाल : पुलिस कप्तान पौड़ी लोकेश्वर सिंह के द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारीयो को आगामी त्योहार धनतेरस,दीपावली और भैया दूज को लेकर अपने-अपने थाना क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए थाना क्षेत्र में पीस कमेटी तथा सीएलजी मेंबरों की बैठक आहुत करने के निर्देश दिए गए हैं. जिसके तहत आज थाना रिखणीखाल पर थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल के द्वारा सीएलजी मेंबर, गणमान्य व्यक्तियों और पीस कमेटी के साथ स्थानीय व्यापारियों की बैठक आहूत की गई जिसमें आगामी त्यौहारों को देखते हुए थाना क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था को और अधिक सदृढ़ करने को लेकर बातचीत की गई.
इस अवसर पर थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल ने सभी को धनतेरस ओर दीपावली की मंगलमय शुभकामनाएं देते हुए त्योहारों को हर्षोल्लास और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की गई . बैठक में व्यापार मंडल अध्यक्ष रिखणीखाल विक्रम सिंह रावत, दरबान सिंह रावत, अनिलमनमोहन सिंह बिष्ट, रेवत नेगी आदि अन्य व्यापारी गण उपस्थित रहे.
More Stories
देहरादून में उत्तर क्षेत्र नागरिक उड्डयन मंत्रियों का सम्मेलन हुआ आयोजित, सम्मेलन देश की उड्डयन विकास यात्रा में एक नया अध्याय
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने की कोटद्वार क्षेत्र में दो प्रतिनिधियों की नियुक्ति
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण की पहल लाई रंग, कोटद्वार में BEL के सहयोग से रोशन होंगी सड़कें, नगर निगम को मिली 1500 स्ट्रीट लाइट्स