चमोली : पंच केदारों में चतुर्थ केदार यात्रा को तीर्थयात्रियों के लिए सुविधा संपन्न बनाने के लिए जिला प्रशासन और वन विभाग की ओर से हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। जिसके लिए जहां इस वर्ष रुद्रनाथ मंदिर की यात्रा ईडीसी मॉडल पर संचालित की जा रही है। वहीं यात्रा मार्ग के साथ ही मंदिर में चिकित्सा सुविधा देने के लिए व्यवस्था बनाई गई है। जिससे रुद्रनाथ मंदिर की यात्रा करने वाले तीर्थयात्रियों को यहां चिकित्सा सुविधा मिल सकेगी।
केदारनाथ वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी तरुण एस ने बताया कि रुद्रनाथ धाम का पैदल यात्रा मार्ग आबादी विहीन क्षेत्र में है। ऐसे में पिछली यात्राओं में स्वास्थ्य खराब होने पर तीर्थयात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। जिसे देखते हुए इस वर्ष जिलाधिकारी संदीप तिवारी के निर्देश पर जहां रुद्रनाथ मंदिर परिसर में सिक्स सिग्मा की ओर से एक चिकित्सक और फार्मेस्टि की तैनाती की गई है। जो यात्रा काल के दौरान तीर्थयात्रियों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाएंगे। इसके साथ ही यात्रा मार्ग पर तैनात 8 वन कर्मियों को भी जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों की ओर से प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण दिया गया है। जिससे पैदल यात्रा के दौरान तीर्थयात्रियों की समय उपचार मिल सकेगा।

More Stories
श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय का मोथरोवाला में 07 दिवसीय एनएनएस शिविर सम्पन्न, जनजागरूकता की जगाई अलख
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने वीरांगना तीलू रौतेली की भव्य प्रतिमा का किया लोकार्पण
चार राज्यों के अध्ययन भ्रमण पर जाएंगे रेशम बुनकर – डॉ. धन सिंह रावत