8 September 2024

पुलिस ने 89 ग्राम अवैध चरस के साथ एक नशा तस्कर को वाहन समेत किया गिरफ्तार

 
कोटद्वार । मुख्यमंत्री उत्तराखंड ने वर्ष-2025 तक उत्तराखण्ड को नशामुक्त बनाए जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में बढते नशे की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने तथा आगामी लोकसभा चुनाव में नशा तस्करी की रोकथाम के लिए पौड़ी पुलिस द्वारा नशा तस्करों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है, नशा तस्करों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाकर उनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जा रही है, जिसके क्रम में कोतवाली कोटद्वार पुलिस ने चैकिंग के दौरान मनोज सिंह भण्डारी पुत्र प्रकाश सिंह भण्डारी, निवासी ग्राम सुराड़ी, पो0-चैलूसैण, तहसील लैन्सडाउन, जनपद पौड़ी गढ़वाल को पनियाली गेस्ट हाउस कोटद्वार के पास से वाहन संख्या UK 15TA 0689, स्विफ्ट कार में 89 ग्राम अवैध चरस का परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया। जिस सम्बन्ध में वाहन को सीज करते हुये अभियुक्त के विरूद्ध कोतवाली कोटद्वार में एनडीपीएस के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

You may have missed