कोटद्वार। विगत दो नवम्बर को स्थानीय निवासी कोटद्वार ने थाना कोटद्वार पर एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया कि पंकज कुमार ने उनकी पुत्री पर शादी करने का दबाव बनाया व मना करने पर उनकी पुत्री का बार-बार पीछा कर घर में घुसकर उनकी पुत्री पर जानलेवा हमला किया है। इस शिकायती प्रार्थना पत्र के आधार पर कोतवाली कोटद्वार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया था । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पौड़ी श्वेता चौबे ने महिला सम्बन्धी अपराध की गम्भीरता एवं संवेदनशीलता को देखते हुए तत्काल टीम गठित कर अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु निर्देशित किया । निर्गत आदेशों के क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार मनिभूषण श्रीवास्तव के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने सुरागरसी पतारसी कर अथक प्रयासों से रविवार को अभियुक्त पंकज कुमार पुत्र जगलाल शाह, निवासी ग्राम-सिरसा डाक्टर कॉलोनी, पो0-दिघवा दुबौली, थाना-बैकुण्ठपुर, जिला-गोपालगंज, बिहार को बसन्त कुंज दिल्ली से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
More Stories
टैक्सी चालक को ज्यादा किराया लेना पड़ा भारी, आरटीओ पौड़ी ने यात्री की शिकायत पर की कार्रवाही
उत्तराखंड : प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना का दो दिवसीय विशेष पंजीकरण अभियान, अब दूसरी संतान बेटी होने पर मिलेंगे 06 हजार रुपये, यहाँ करें आवेदन
मुख्यमंत्री आवास में हर्ष पर्व के रूप में हर्षोल्लास से मनाई गयी इगास, सीएम धामी ने सिल्क्यारा सुरंग में फसे श्रमिकों के परिजनों को किया सम्मानित, सांस्कृतिक कार्यक्रम में राज्य की लोक संस्कृति से रूबरू हुये श्रमिकों के परिजन, सांस्कृतिक नृत्य में परिजनों ने भागीदारी कर मनायी दीवाली, जतायी खुशी