5 January 2026

3 लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी करने वाले दो साइबर ठगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

कोटद्वार । कोतवाली कोटद्वार निवासी हिमांशु वर्मा ने कोतवाली कोटद्वार पर एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया जिसमें उनके द्वारा अंकित किया गया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा वादी के व्हाट्सएप पर लिंक भेजकर लुभावनी स्कीम में निवेश करने के नाम पर तीन लाख रुपए की ठगी की गई है। जिसके सम्बन्ध में कोतवाली कोटद्वार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा आमजनमानस के साथ हो रही साइबर धोखाधड़ी की घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुये अभियोग का सफल निस्तारण करने हेतु पुलिस टीम गठित कर फरार अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु निर्देशित किया गया।
निर्गत निर्देशों के क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार रमेश तनवर के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा काफी जद्दोजहद करते हुये तमाम कठिनाइयों एवं चुनौतियों को दरकिनार कर वहीं के परिवेश में ढलकर अथक प्रयासों के फलस्वरूप गठित टीम द्वारा उक्त अभियोग में संलिप्त अभियुक्त अमन, उम्र-21 वर्ष, पुत्र विश्वास शंकर, निवासी-नेहरू कॉलोनी, जोधपुर, राजस्थान व जसवंत, उम्र-32 वर्ष, पुत्र सज्जन सिंह, निवासी-जोधाणा कला, जिला-नागौर राजस्थान, हाल-निवासी-कुड़ी, थाना-कुड़ी बक्तासनी, जोधपुर, राजस्थान को जोधपुर, राजस्थान से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

You may have missed