7 July 2025

संवेदनशील स्थानों पर लगातार ड्रोन कैमरों से नजर रख रही पुलिस

 
कोटद्वार। आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराने को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में कोतवाली कोटद्वार पुलिस ने कोटद्वार क्षेत्र में अन्तर्राज्यीय बैरियरों, संवेदनशील स्थानों एवं सीमावर्ती क्षेत्रों पर चुनाव सम्बंधी प्रतिबंधित सामग्रियों, अवैध शराब व अवैध शस्त्रों के परिवहन पर पूर्णतया अंकुश लगाने हेतु फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी करते हुए सघन चैकिंग कर रही है। साथ ही संवेदनशील स्थानों एवं बैरियरों पर चौकसी बढ़ाते हुए पुलिस ड्रोन की सहायता से संदिग्ध गतिविधियों पर सतर्क दृष्टि रख रही है।