हरिद्वार : हरिद्वार जिले में ATM लूट का मामला सामें आया है। रुड़की के सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र देर रात बेखौफ बदमाश लाखों रुपए के कैश से भरी SBI की ATM मशीन उखाड़ कर फरार हो गए। वारदात CCTV कैमरे में कैद हो गई। घटना शुक्रवार देर रात रुड़की लकसर मार्ग ढंढेरा की है। संवाददाता से मिली जानकारी के अनुसार बदमाश घटना को अंजाम देने के लिए स्कॉर्पियो कार में सवार होकर आए थे। सीसीटीवी में बदमाश चोरी का माल समेटकर फरार होते दिख रहे हैं। ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे मे कैद हो गई।
मिली जानकारी के मुताबिक एटीएम मशीन लाखों के कैश से भरी हुई थी। रुड़की लकसर मार्ग ढंढेरा मे हुई इस वारदात के बाद से पुलिस महकमे मे हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से बदमाशों की तलाश में जुट गई है। मामले को लेकर एसपी देहात स्वपन किशोर सिंह का कहना है कि सभी पहलुओं को मद्देनजर रखते हुए मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
More Stories
जिला प्रशासन के प्रयासों से मसूरी को मिलने जा रही है जाम से सहूलियत, शटल सेवा संचालन के लिए किंग्रेग टैक्सी ऐसोसिएशन का हुआ चयन
एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने ली प्राधिकरण की विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा बैठक, सीएम हेल्पलाइन 1905 पर लंबित शिकायतों का तेजी से निस्तारण करने के दिए निर्देश
देहरादून पुलिस का फुटपाथो व मुख्य मार्गों पर किये गये अतिक्रमण पर एक्शन जारी, 10 के विरूद्ध मुकदमे दर्ज